The Lallantop

'किंग' के लीक हुए लुक में धारदार तलवार चलाते दिखे शाहरुख, असली कहानी ये है!

02 नवंबर के दिन शाहरुख खान की 'किंग' का फर्स्ट लुक टीज़र आ सकता है.

Advertisement
post-main-image
'किंग' मार्च 2026 में रिलीज़ होने वाली है.

02 नवंबर के दिन Shah Rukh Khan का जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. आमतौर पर स्टार्स के जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्मों के अनाउंसमेंट होते हैं, वरना फर्स्ट लुक टीज़र या ट्रेलर लॉन्च किए जाते हैं. शाहरुख इस समय अपनी नई फिल्म King पर काम कर रहे हैं. इसे ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है. हालांकि शाहरुख खुद कुछ प्लेटफॉर्म्स पर बता चुके हैं कि वो ये फिल्म कर रहे हैं. Siddharth Anand इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. खबर चल रही है कि शाहरुख के जन्मदिन पर ‘किंग’ से उनका लुक रिलीज़ किया जा सकता है. सिद्धार्थ आनंद ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था. वहां लिखा, ‘टिक टॉक टिक टॉक’. यानी घड़ी के कांटे आगे बढ़ रहे हैं. उनके इस ट्वीट को ‘किंग’ से जोड़ा जाने लगा, कि वो ‘किंग’ के लुक के लिए टाइमर सेट कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शाहरुख के जन्मदिन से पहले कयास लगाए जाने लगे कि इस लुक में क्या हो सकता है. किसी ने लिखा कि शाहरुख सॉल्ट एंड पेपर बालों वाले लुक में दिखेंगे. उनके हाथों में जापानी तलवार कटाना होगी और वो कुछ लोगों से लड़ रहे होंगे. बेसिकली किसी बड़े एक्शन सीन को टीज़ किया जा सकता है. इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर तैरने लगी. उसमें ब्लैक सूट पहने एक शख्स कुछ लोगों से लड़ रहा है. उसके हाथ में तलवार है. ऐसा लग रहा है कि इस फोटो को मॉनिटर की स्क्रीन से खींचा गया है. इस फोटो को ये कहकर आगे बढ़ाया गया कि ये ‘किंग’ से लीक हुआ लुक है. धड़ल्ले से ये फोटो शेयर हुई.

Advertisement

मुमकिन है कि ये फोटो असली हो और ‘किंग’ के सेट से ही आई हो. पहले भी ‘जवान’ के सेट से फोटोज़ लीक हुई हैं. मेकर्स ने हाइप बरकरार रखने के लिए खुद भी ऐसा किया हो. इस फोटो का दूसरा पक्ष है कि ये AI से बनाई गई भी हो सकती है. इंटरनेट पर बहुत लोगों ने पॉइंट आउट किया कि ये असली नहीं है और AI से ही बनाई गई है. इस बात की पूरी संभावना है कि 02 नवंबर के दिन ‘किंग’ से जुड़ा बड़ा अनाउंसमेंट ज़रूर होगा. उस फोटो या वीडियो में ये सब हिस्से दिखाए जाएंगे या नहीं, ये देखना होगा. बता दें कि ‘किंग’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का हालिया शेड्यूल पोलैंड में शूट किया गया था. ये फिल्म मार्च 2026 में आने वाली है.                           

वीडियो: शाहरुख खान बनाम प्रभास: ‘किंग’ और ‘फौजी’ की भिड़ंत तय, दोबारा दोहराएगा 2023 का बॉक्स ऑफिस युद्ध?

Advertisement
Advertisement