The Lallantop

थार से कुचलकर किसान की हत्या करने का आरोपी महेंद्र नागर गिरफ्तार

Madhya Pradesh के Guna में एक किसान की हत्या के आरोप में पुलिस अब तक हुकुम सिंह और महेंद्र नागर को गिरफ्तार कर चुकी है. इनके अलावा जितेंद्र नागर और कन्हैया लाल नागर समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
post-main-image
लाल घेरे में किसान की हत्या का आरोपी महेंद्र नागर. (ITG)
author-image
विकास दीक्षित

मध्यप्रदेश के गुना में एक किसान की हत्या के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नेता महेंद्र नागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुना के पुलिस अधीक्षक(SP) अंकित सोनी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आरोप है कि 26 अक्टूबर को एक जमीनी विवाद में महेंद्र नागर ने किसान रामस्वरूप धाकड़ की थार जीप से कुचलकर हत्या कर दी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े विकास दीक्षित की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 28 अक्टूबर को SP अंकित सोनी ने बताया,

“इस पूरे प्रकरण का मुख्य आरोपी महेंद्र नागर लगभग आधे घंटे पहले फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है. अभी वो पुलिस की कस्टडी में है. उसके पास कोई हथियार वगैरह नहीं मिला है.”

Advertisement

महेंद्र नागर, उसके परिवार की तीन महिलाओं और 14 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब तक हुकुम सिंह और महेंद्र नागर को गिरफ्तार कर चुकी है. इनके अलावा जितेंद्र नागर और कन्हैया लाल नागर समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

मामला गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब रामस्वरूप धाकड़ अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहे थे. परिवार की शिकायत के मुताबिक, महेंद्र नागर और उनके साथियों ने रामस्वरूप को रास्ते में घेर लिया, उन पर लाठी-डंडों से हमला किया और बाद में थार जीप से कथित रूप से उन्हें कुचल दिया.

आरोप है कि रामस्वरूप को बचाने आईं उनकी बेटियों को पीटा गया और उनके कपड़े फाड़ दिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल किसान को करीब एक घंटे तक अस्पताल नहीं ले जाने दिया गया, क्योंकि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उन्हें अपने कब्जे में रखा. फिर जब रामस्वरूप को जिला अस्पताल ले जाया गया, तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

सोमवार, 27 अक्टूबर को महेंद्र नागर पर एक्शन लेते हुए BJP ने उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया. महेंद्र नागर मध्यप्रदेश के गुना जिले के ग्राम गणेशपुरा का बूथ अध्यक्ष था.

वीडियो: घटिया रास्ते की वजह से नहीं आई एंबुलेंस, गर्भवती को बैलगाड़ी से अस्पताल ले जाना पड़ा

Advertisement