The Lallantop

'जवान' में शाहरुख का मुंह पट्टी से क्यों ढका है, खुद #AskSRK में बता दिया

शाहरुख ने 'पठान' की रिलीज़ से पहले भी #AskSRK के कई सेशन किए थे.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख ने 'जवान' के गानों पर भी अपडेट दिया है. फोटो - ट्विटर

Shah Rukh Khan ने सारी अटकलें खत्म करते हुए खुद Jawan की ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस कर डाली. 02 जून की जगह अब ये फिल्म 07 सितंबर को आने वाली है. ये न्यूज़ ब्रेक करने के थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर एक #AskSRK का सेशन रखा. ‘पठान’ की रिलीज़ से पहले भी उन्होंने ऐसे ही कई सेशन रखे थे. लोग सवाल पूछते और शाहरुख अपने विट से उनका जवाब देते.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस सेशन में किसी ने पूछा कि ‘जवान’ को पोस्टपोन क्यों कर दिया. शाहरुख ने जवाब दिया,

हर कोई बिना किसी ब्रेक के काम कर रहा था और खुद को खींच रहा था. अब वो ज़्यादा आसानी से अपना काम कर पाएंगे. 

Advertisement

आज से एक साल पहले ‘जवान’ का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ हुआ था. शाहरुख का पहला लुक दिखा. जहां उनका चेहरा पट्टी से ढका दिखता है. एक यूज़र ने पूछा कि ‘जवान’ में आपका शरीर पट्टी से क्यों ढका है. शाहरुख का कहना था,

जंगल में शूट करते वक्त बहुत सारे मच्छर काट रहे थे. 

किसी ने पूछा कि एटली की पिछली फिल्मों में से आपको कौन-सी पसंद है. शाहरुख ने बताया,

Advertisement

मुझे ‘थेरी’ और ‘मर्सल’ बहुत ज़्यादा पसंद हैं. 

आनंद कृष्णन नाम के यूज़र ने पूछा कि क्या ‘जवान’ के लिए एटली ने आपको तमिल सिखाई. शाहरुख ने जवाब दिया,

एटली और अनिरुद्ध ने मुझे गानों की कुछ लाइनों पर तमिल में लिप सिंक करवाया है. उम्मीद करता हूं कि मैंने सही किया हो. 

किसी ने ‘पठान’ का हवाला देते हुए पूछा कि क्या यहां भी सीट बेल्ट चाहिए होगा. शाहरुख ने कहा कि इस बार बस हेलमेट की ही ज़रूरत पड़ेगी. 

एक यूज़र ने कहा कि भाई चाहे 100-200 अभी ले लो, लेकिन कल ही ‘जवान’ रिलीज़ कर दो. इस पर शाहरुख ने लिखा,

भाई इतने में तो OTT का सब्स्क्रिप्शन नहीं मिलता. तुझे पूरी पिक्चर चाहिए. 

एक यूज़र ने पूछा कि इस बार पार्टी जवान के घर में होगी या पठान के. शाहरुख ने कहा,

इस बार तेरे घर में कर लेंगे. 

शुभम गुप्ता नाम के यूज़र ने जवान पर फैन एडिट टीज़र बनाया. शाहरुख ने उस के बारे में लिखा,

ये वाकई अच्छा है. मैं एटली को दिखाऊंगा. लेकिन टीज़र में हीरोइंस तो दिखा. 

शुभदीप नाम के यूज़र ने पूछा कि क्या ‘जवान’ में अरिजीत सिंह के गाने होंगे. शाहरुख ने बताया,

बिल्कुल. अरिजीत हमेशा रहेंगे. 

शाहरुख ने ‘पठान’ से पहले बिल्कुल भी प्रोमोशन नहीं किया था. वो ट्विटर पर आते. #AskSRK का सेशन रखते. लोगों के सवालों के जवाब देते. उसी से फिल्म की हाइप को आग देते रहे. मुमकिन है कि ‘जवान’ के प्रोमोशन के लिए भी मेकर्स ऐसी ही स्ट्रैटेजी अपनाएं. बहरहाल, ‘जवान’ की नई रिलीज़ डेट आ गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म का टीज़र भी जल्द ही आ सकता है.                  
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली की जवान में शाहरुख खान, विजय सेतुपति की परफॉर्मेंस देख मज़ा आ जाएगा

Advertisement