कुछ लोग ऊंची इमारतों में घर लेते हैं. कुछ के नाम पर वो ऊंची इमारतें होती हैं. Shah Rukh Khan इस दूसरी कैटेगरी में आते हैं. दुबई बेस्ड डेवलपर Danube Group ने अनाउंस किया है कि वो शाहरुख के नाम पर एक कमर्शियल बिल्डिंग चेन की शुरुआत करेंगे. Shahrukhz नाम के इस प्रोजेक्ट की पहली इमारत दुबई में बनाई जाएगी. इस 55 मंज़िला बिल्डिंग की एंट्री गेट पर शाहरुख की एक बड़ी मूर्ति भी लगाई जाएगी. इसमें वो DDLJ वाले अपने आकॉनिक पोज़ में नज़र आएंगे.
बवाल खबर! शाहरुख के नाम हुई 4000 करोड़ी बिल्डिंग
इस बिल्डिंग में हैलीपैड से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं होंगी. आप खुद शाहरुख की बिल्डिंग में रह सकते हैं.
.webp?width=360)

दानुबे के फाउंडर रिज़वान साजन ने हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. ये एक प्रीमियम कमर्शियल और लाइफस्टाइल टावर होगा. इसे दुबई के सबसे बड़े बिजनेस हब शेख ज़ायेद रोड पर बनाया जा रहा है. फ़िलहाल इसे बनने में 3-4 साल का वक़्त लगने वाला है. उम्मीद है कि 2029 तक ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.
दुबई में शाहरुख की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो दुबई टूरिज्म के ब्रांड अम्बेसडर हैं. हर साल उनके बड्डे या फ़िल्म लॉन्च के वक्त बुर्ज़ ख़लीफ़ा टावर पर लाइट शो किया जाता है. अब 'शाहरुख्ज़' के कारण वो दुनिया के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनके नाम पर किसी बिल्डिंग को रखा गया है. इस मौके पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए शाहरुख बताते हैं,
"मेरी मां बहुत खुश होंगी. ये बड़े सम्मान की बात है. जब मेरे बच्चे आएंगे तो मैं कहूंगा-'पापा का नाम लिखा है, देखो!' मैंने पिछले दो महीने में इस बिल्डिंग की सभी डिटेल्स को बेहद ध्यान से देखा है. ये स्टेट ऑफ द आर्ट होने के साथ अफोर्डेबल भी है. वो लोग, जो दुबई में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, उनके लिए ये अपनी ज़िंदगी बनाने का मौका और इंस्पिरेशन होगा."
जानकारी के मुताबिक, इस 55 मंज़िला इमारत में एक मिलियन स्क्वायर फीट का बिल्ड अप स्पेस रहने वाला है. इसके अलावा यहां हेलीपैड, स्काई पूल और बिजनेस लाउंज समेत 40 से अधिक अन्य सुविधाएं होंगी. इस प्रोजेक्ट को बनाने में चार हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आने वाला है.
दानुबे मिडल ईस्ट की सबसे बड़ी डेवलपिंग कम्पनीज़ में से एक है. वो 'शाहरुख्ज़' को एक टूरिज़्म हब के रूप में डेवलप कर रहे हैं. दुबई के बाद वो आगे न्यूयॉर्क समेत दुनिया के कई अन्य शहरों में इसकी और बिल्डिंग्स बनाएंगे.
वीडियो: IMDB की Most Prolific Headliners लिस्ट जारी, शाहरुख खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है















.webp)





