The Lallantop

'कल हो ना हो' के बाद शाहरुख खान-सैफ अली खान फिर साथ

ये एक इंवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें सैफ अली खान पुलिसवाले के रोल में होंगे.

post-main-image
सैफ अली खान और शाहरुख खान की फिल्म का नाम होगा 'कर्तव्य'. इसे डायरेक्ट करेंगे पुलकित.

सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह नीचे पढ़ सकते हैं. आप चाहें तो एंटरटेनमेंट के इस खास प्रोग्राम सिनेमा शो को हमारे यू-ट्यूब चैनल पर देख भी सकते हैं.

# 20 साल बाद साथ काम करेंगे शाहरुख-सैफ

सैफ अली खान और शाहरुख खान एक साथ निखिल अडवाणी की फिल्म 'कल हो ना हो' में दिखाई दिए थे. फिल्म सुपरहिट थी. आज भी इसके डायलॉग्स और गाने लोगों को याद हैं. अब रिपोर्ट्स हैं कि ये दोनों स्टार्स एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं. शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ में बनने वाली फिल्म में सैफ अली खान नज़र आएंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक इंवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें सैफ अली खान पुलिसवाले के रोल में होंगे. फिल्म का नाम होगा 'कर्तव्य'. इसे डायरेक्ट करेंगे पुलकित. जो इससे पहले 'बोस-डेड और अलाइव' बना चुके हैं. फिल्म में संजय मिश्रा और गीतिका विद्या भी होंगी. सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

#सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से की अपील

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बन रही है, जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने फिल्म स्टार्स से बात की. बॉलीवुड के कई स्टार्स से उन्होंने मुलाकात की. जिसमें सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम और बोनी कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज़ शामिल थे. इसी दौरान सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से गुज़ारिश की कि वो बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड को खत्म करने में उनकी मदद करें. 

सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड से बायकॉट का टैग हटाया जाना बहुत ज़रूरी है ताकि इसकी खराब हुई इमेज को सुधारा जा सके.

#12 जनवरी को आएगा कार्तिक की 'शहज़ादा' का ट्रेलर

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहज़ादा' का ट्रेलर 12 जनवरी को आएगा. ये अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है. 

'शहज़ादा' की टीम 13 जनवरी को जालंधर और 14 जनवरी को कच्छ में ट्रेलर लॉन्च इवेंट ऑर्गनाइज़ करेगी. मूवी में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी होंगी.

# साल के अंत से शुरू होगी प्रतीक की सीरीज़ की शूटिंग

हंसल मेहता जल्द ही महात्मा गांधी पर सीरीज़ बनाने वाले हैं. जिसमें प्रतीक गांधी नज़र आएंगे. हंसल मेहता ने बताया कि इस सीरीज़ की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी. ये शो रामचंद्र गुहा की बुक 'गांधी- बिफोर इंडिया' और 'गांधी- द ईयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड' पर बेस्ड होगी.

# 13 जनवरी से शुरू होगी 'पठान' की एडवांस बुकिंग

25 जनवरी को शाहरुख दीपिका की 'पठान' रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. अब खबर है कि इसकी एडवांस बुकिंग भी ओपन होने वाली है. बॉलीवुड ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' की एडवांस बुकिंग 13 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

# 'पठान' से 'बेशर्म रंग' गाने को हटा देना चाहिए: आशा पारेख

अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख ने कहा है कि 'पठान' फिल्म से 'बेशर्म रंग' को हटा देना चाहिए ताकि फिल्म को स्मूद तरीके से रिलीज़ किया जा सके. उन्होंने कहा, ''हम एक और फ्लॉप फिल्म अफोर्ड नहीं कर सकते. मुझे नहीं पता सेंसर बोर्ड ने क्या कहा लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म से आपत्तिजनकजनक चीज़ों को हटा देना चाहिए ताकि इसे स्मूदली तरीके से रिलीज़ किया जा सके.''

दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के पठान विवाद के बीच उनकी तगड़ी तारीफ़ कर दी गई