Shahrukh Khan और Allu Arjun. इंडस्ट्री के दो बहुत बड़े स्टार्स. शाहरुख जिन्होंने 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी. अल्लू अर्जुन, जिनकी हाल ही में आई 'पुष्पा 2' ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. अब दोनों स्टार्स एक स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. ट्विस्ट ये है कि ये कोई फिल्म नहीं बल्कि विज्ञापन होने वाला है.
किस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन?
Shahrukh Khan, Allu Arjun जिस स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं उसमें एक ट्विस्ट है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान कोल्ड ड्रिंक ब्रैंड थम्स अप के लिए साथ आने वाले हैं. कंपनी ने इन दोनों एक्टर्स के साथ अपना नया ऐड शूट करने की प्लानिंग की है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान दोनों ही थम्स अप के ऐड में दिखाई देंगे. टीम ने डिसाइड किया है कि अपने इस स्टार स्टड कैंपेन से वो लोगों का अटेंशन अपने ब्रैंड की तरफ खींचना चाहते हैं. दोनों ही पैन इंडिया सुपरस्टार हैं. शाहरुख खान हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार हैं और साउथ के राज्यों में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख की फिल्म जवान ने साउथ स्टेट्स से भी अच्छे पैसे कमाए थे.''
''अल्लू अर्जुन की बात करें तो साउथ में तो उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है ही. साथ ही हिंदी डब ऑडियंस यानी हिंदी पट्टी की जनता के बीच भी उनकी तगड़ी पकड़ है. इसका पुष्पा 2 के बाद तो हिंदी मार्केट में उनका फैन बेस और भी जबर हो चुका है.''
सोर्स ने आगे बताया कि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये सॉफ ड्रिंक ऐड शूट कर लिया गया है या अभी शूट होना बचा है. सोर्स ने कहा,
''इस ऐड को फरवरी के सेकेंड हाफ में या मार्च के फर्स्ट वीक में रिलीज़ किया जा सकता है. यही वो समय है जब गर्मी की शुरुआत होती है और सॉफ्ट ड्रिंक्स के ऐड के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. इसलिए इस ऐड को भी उसी वक्त लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है.''
तीन साल पहले यानी साल 2022 में शाहरुख खान का थम्स अप का ऐड आया था. ये खूब वायरल हुआ. क्यों, क्योंकि इस ऐड में शाहरुख खान 'पठान' वाले लुक में थे. एक्शन भी कर रहे थे. लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि ये उनकी अगली आने वाली फिल्म का ही लुक होने वाला है. इसी के बाद 'पठान' आई और ये शाहरुख के करियर की पहली हज़ार करोड़ी फिल्म बन गई. इसने ओवरऑल 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया.
ख़ैर, अभी की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही 'किंग' पर काम शुरू करेंगे. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इस फिल्म को पहले सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. मगर अब खबर है कि ये पिक्चर 'पठान' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ही बनाएंगे. उधर अल्लू अर्जुन की बात करें तो 'पुष्पा 2' के बाद इसका तीसरा पार्ट भी आना है.
वीडियो: 'लाइफ का सबसे महंगा गिफ्ट मुझे शाहरुख खान ने दिया...', फराह खान ने और क्या बताया?