चर्चित यूट्यूबर Mr Beast की नई-नवेली फ़ोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसमें वो बॉलीवुड सुपरस्टार्स Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan के साथ नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के बहाने उन्होंने तीनों खान्स के साथ कोलैब करने का भी हिंट दिया है.
सलमान, शाहरुख, आमिर की 26 हज़ार करोड़ी फ़ोटो आई, मिस्टर बीस्ट के साथ करेंगे कोलैब?
Mr बीस्ट के यूट्यूब पर 44.6 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वो दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं. वहीं शाहरुख, सलमान और आमिर इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं.


मिस्टर बीस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली. इसमें उन्होंने तीनों एक्टर्स के साथ फ़ोटो डालते हुए लिखा,
"हे इंडिया. क्या हमें साथ में कुछ करना चाहिए?"

‘हमें’ से उनका मतलब शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ कोलैब करने से था. बस, इसी बात ने इंटरनेट पर कहर ढा दिया है. श्वेता लिखती हैं,
"और वो बिलियन डॉलर पिक्चर आखिरकार आ ही गई. शाहरुख, आमिर और बीस्ट के साथ सलमान खान."

दूसरे यूजर ने लिखा,
"जब लीजेंड्स मिलते हैं तो इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है. सलमान, आमिर, शाहरुख और मिस्टर बीस्ट. एक फ्रेम, एंडलेस पॉवर."

तीसरे यूजर ने इस कोलैबोरेशन पर अपनी राय रखते हुए कमेंट किया,
"हां बिल्कुल करो. मिस्टर बीस्ट, शाहरुख, सलमान और आमिर का कोलैब. ये तो यूट्यूब का सबसे बड़ा धमाका होगा. पूरा इंडिया पॉपकॉर्न लेकर रेडी."

Mr बीस्ट के यूट्यूब पर 44.6 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. इस लिहाज से वो दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं. वहीं शाहरुख, सलमान और आमिर इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं. ऐसे में यदि वो चारों किसी वीडियो के लिए साथ आते हैं तो ये वाकई देखने लायक होगा. फिलहाल वो रियाद, सऊदी अरब में हो रहे ‘जॉय फोरम 2025’ में शरीक हो रहे हैं. ये सऊदी प्रशासन द्वारा आयोजित एक ग्लोबल इवेंट है, जिसका मक़सद वहां के एंटरटेनमेंट सेक्टर को मजबूत करना है. दुनियाभर के सेलिब्रिटीज़ इस इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं. शाहरुख, सलमान और आमिर भी इसके एक पैनल डिस्कशन में शामिल होंगे.
वैसे, इस तस्वीर में चारों सेलिब्रिटीज़ के नेटवर्थ ने भी इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी है. आमिर के पास 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सलमान के पास 2900 करोड़ की. मिस्टर बीस्ट का नेटवर्थ 8792 करोड़ से अधिक का है. वहीं दुनिया के सबसे रईस एक्टर शाहरुख खान के पास 12490 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है. इस हिसाब से देखें तो ये चारों शख्स कुलजमा 26 हज़ार करोड़ रुपये की धन-संपत्ति के मालिक हैं. इसलिए इंटरनेट पर इस 26 हज़ार करोड़ी फोटो कहकर भी बुलाया जा रहा है,.
वीडियो: आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और समीर वानखेड़े केस में शाहरुख की कंपनी को समन