The Lallantop

डायरेक्टर ने कट बोला, फिर भी हीरो किस करता रहा - सयानी गुप्ता

Sayani Gupta ने बताया कि हमारे सिनेमा में इंटीमेसी जैसे आइडिया के साथ कैसे डील किया जाता है?

Advertisement
post-main-image
इंडियन सिनेमा के लिए इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर नया कॉन्सेप्ट है.

हाल ही में Jio Cinema पर Khwabon Ka Jhamela नाम की फिल्म रिलीज़ हुई. कास्ट में Prateik Babbar, Sayani Gupta और Kubbra Sait जैसे नाम थे. फिल्म की टीम ने मीडिया से बातचीत की. सयानी गुप्ता ने अपना एक खराब अनुभव साझा किया जब साथी एक्टर ने उनके साथ बदतमीज़ी की. दोनों के बीच एक किसिंग सीन था और कैमरा कट होने के बावजूद वो एक्टर सयानी को किस करता रहा. रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर पर बात हुई. ये वो लोग होते हैं जो इस बात का ध्यान रखते हैं कि सेफ माहौल में एक्टर्स इंटीमेट सीन शूट करें. वो सीन को फिल्माने के ऐसे तरीके बताते हैं जिससे एक्टर सहज महसूस करें. सयानी ने सिनेमा में इंटीमेसी और इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर पर कहा,      

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि वो माहौल सेफ है. वहां भरोसा है. पहले से ही बाउंड्री सेट कर दी गई है. आपको सामने वाले से पूछना चाहिए कि वो किस हिस्से के साथ सहज हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बहुत सारे पुरुष ऐसे भी हैं जो छूए जाने पर सहज महसूस नहीं करते. चाहे वो उनकी कमर हो, छाती हो या फिर पेट. क्योंकि लोगों में अपने शरीर के अलग-अलग अंगों को लेकर इनसिक्योरिटी भी होती है. मैं ऐसी इंसान हूं जो हमेशा अपने शरीर के साथ सहज महसूस करती आई हूं. मैंने इंटीमेट सीन किए हैं और सिर्फ रोमांटिक वाले इंटीमेट सीन नहीं, बल्कि वॉयलेंट किस्म के सीन. मैंने अपने सीन भी शूट किए हैं जहां महिला फिल्ममेकर सीन छोड़कर चली गई और कहा कि तू देख ले यार, मुझसे नहीं होगा. 

मैंने ऐसे वॉयलेंट सीन्स में अपने साथी एक्टर को बताया है कि वो कैसे अग्रेसिव ढंग से पेश आ सकते हैं. मैं इंटीमेसी पर किताब लिख सकती हूं. मैं इस बात के लिए शुक्रगुज़ार हूं कि ये प्रोफेशन आखिरकार इंडिया आ गया है. मैंने ‘मार्गेरिटा विद अ स्ट्रॉ’ में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर के साथ काम किया है. लेकिन इंडिया में ये बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है. इंटीमेट सीन शूट करने में सबसे आसान होते हैं क्योंकि वो बहुत टेक्निकल होते हैं. इसके बावजूद बहुत सारे लोग इसका गलत फायदा भी उठाते हैं. मैं ऐसी परिस्थिति में भी रही हूं जहां कट होने के बाद भी एक्टर ने किस जारी रखी. ये बदतमीज़ी है.  

इंडियन सिनेमा के लिए इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर का कॉन्सेप्ट ज़्यादा पुराना नहीं है. आस्था खन्ना पहली इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर हैं. कुछ महीने पहले राघव जुयाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सेट पर इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर न होने की वजह से उन्होंने इंटीमेट सीन शूट ही नहीं किया था.            
 

Advertisement

वीडियो: Mirzapur में सलोनी भाभी का रोल करने वाली Neha Sargam सीरीज़ में इंटीमेट सीन पर क्या बोलीं?

Advertisement
Advertisement