The Lallantop

सरकारी टीचर के प्रेम में महिला 600 किमी की यात्रा करके आई, शादी की बात पर हत्या हो गई

बाड़मेर में एक सरकारी टीचर ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. दोनों की मुलाकात न्यूज पेपर में छपे वैवाहिक विज्ञापन के जरिए हुई थी.

Advertisement
post-main-image
सरकारी टीचर ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सरकारी टीचर ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला करीब 600 किलोमीटर कार चलाकर अपने प्रेमी के पास पहुंची थी. जहां पर वह शादी की जिद करने लगी थी. इसके बाद महिला का शव कार में पाया गया. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिनेश बोहरा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बाड़मेर जिले के शिवाजी नगर की है. मृतक महिला का नाम मुकेश कुमारी है. वह झुंझुनू में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर थीं. करीब 10 साल से वह अपने पति से अलग रह रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 में मुकेश कुमारी ने अखबार में वैवाहिक विज्ञापन छपवाया था. इसी वैवाहिक विज्ञापन के कारण मानाराम और मुकेश कुमारी की जान-पहचान हुई. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया. इस दौरान मुकेश कुमारी मानाराम से मिलने बाड़मेर आती रहती थीं. मानाराम की भी पहले शादी हो चुकी थी. कुमारी से मिलने की वजह से मानाराम का अपनी पत्नी से विवाद रहने लगा और वह पत्नी को छोड़कर अलग रह रहा था.

कार
सड़क के किनारे कार में लाश मिली

रिपोर्ट के मुताबिक बीती 10 सितंबर को मृतक मुकेश कुमारी खंडेला से अपनी कार से 620 किलोमीटर का सफर तय कर बाड़मेर पहुंचीं. इसके बाद मानाराम के साथ रहने लगीं. इस दौरान कुमारी शादी के लिए कथित तौर पर दबाव बनाने लगीं. उन्होंने मानाराम के परिवार से मिलने की भी जिद की. जब उसने इनकार किया तो 14 सितंबर की शाम को मुकेश चवा पुलिस चौकी पहुंच गईं. वहां आरोप लगाया कि मानाराम शादी का झांसा देकर धोखा दे रहा है. तब पुलिस ने दोनों को समझाकर छोड़ दिया.

Advertisement

उसी रात दोनों के बीच फिर बहस हुई. आरोप है कि गुस्से में आकर मानाराम ने लोहे की रॉड से मुकेश पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद मानाराम ने शव को ऑल्टो कार की ड्राइविंग सीट पर रखा और कार को सड़क किनारे उतार दिया ताकि यह सड़क हादसा लगे. अगले दिन स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे कार खड़ी देखी. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. एसपी नरेंद्रसिंह मीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए.

बाड़मेर SP नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि सरकारी टीचर मानाराम ने महिला की हत्या कर शव को कार में रखकर इसे एक्सीडेंट जैसा दिखाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी टीचर मानाराम को डिटेन कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.

वीडियो: एनसीपी नेता ने अनुपम-अमिताभ से पूछा, 'अब तेल नहीं भरवाते या न्यूज पेपर नहीं पढ़ते?'

Advertisement

Advertisement