The Lallantop

सतीश कौशिक की पत्नी ने बता दिया कि उनकी मौत कैसे हुई थी

पार्टी में क्या-क्या हुआ था? शशि कौशिक ने सबकुछ बताया

Advertisement
post-main-image
सतीश कौशिक, शशि कौशिक और उनकी बेटी (फोटो: आजतक)

सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक(Satish Kaushik wife Shashi Kaushik) ने उनकी हत्या को लेकर किए जा रहे दावों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ था. 9 मार्च को सतीश कौशिक के देहांत के बाद बिजनेसमैन विकास मालू (Vikas malu) की पत्नी ने सतीश कौशिक की हत्या (Satish Kaushik Murder Case) का दावा किया था. आरोप था कि विकास मालू ने 15 करोड़ रुपए के लिए एक्टर की हत्या कर दी थी. विकास ने सतीश को पार्टी वाले दिन गलत दवाइयां दी थीं, ताकी पैसे न देने पड़ें. विकास मालू के दिल्ली वाले फार्म हाउस पर ही सतीश कौशिक ने मौत से एक दिन पहले होली पार्टी अटेंड की थी. विकास और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे.

Advertisement
शशि कौशिक ने क्या कहा?

विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू द्वारा लगाए गए आरोप लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक शशि कौशिक ने एक इंटरव्यू में सतीश की मर्डर थ्योरी को नकार दिया है. उन्होंने कहा,

'ये बहुत गलत है. किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था. न ही कोई कहासुनी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा है कि 98 प्रतिशत ब्लॉकेज था. और उन्होंने शुगर और डायजीन की दवाई ली थी. शायद हो सकता है वे अपने पति से अलग हो गई हैं. इसलिए सोचा हो ये बोलकर सहानुभूति लें और विकास मालू को फंसा दें. वो ये सारी चीजें कैसे बोल रही हैं? शशि कौशिक के मुताबिक, सतीश कौशिक की मौत के पीछे पैसे का कोई लेनदेन नहीं था.'

Advertisement
विकास मालू ने सफाई में क्या कहा था?

पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर अपने हिस्से की सफाई देते हुए विकास ने इंस्टा पर लिखा,

'सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरे परिवार का हिस्सा थे. दुनिया को खराब लाइट में दिखाने में जरा देर भी नहीं लगती है. मैं सोच भी नहीं सकता उस हादसे के बारे में जो हमारी सेलिब्रेशन के बाद हुआ. मैं अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताना चाहता हूं कि हादसे हमेशा अनजान होते हैं. किसी का उस पर कोई जोर नहीं होता है. इसके साथ ही मैं मीडिया से कहना चाहूंगा कि सबकी भावनाओं की कद्र करें. आने वाले सभी सेलिब्रेशन में सतीश जी को याद किया जाएगा.'

सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया

Advertisement

'सतीश अपनी बेटी के लिए जीना चाहते थे. उन्होंने दम तोड़ने से पहले कहा था कि मैं मरना नहीं चाहता मुझे बचा लो. मुझे वंशिका के लिए जीना है. मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा, शशि और वंशिका का ख्याल रखना.'

अस्पताल में डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को बचाने की काफी कोशिश की गई थी. मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

वीडियो: सतीश कौशिक ने मौत से पहले जिस फार्म हाउस पर पार्टी की थी, वहां पुलिस को क्या मिला है?

Advertisement