Ashish Chanchalani ने नया प्रोजेक्ट अनाउंस किया, Rajinikanth की coolie के लिए कैमियो शूट करेंगे Aamir Khan, Baghi 4 से Sanjay Dutt का फर्स्ट लुक आया. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बागी 4' में विलेन बनेंगे संजय दत्त, फर्स्ट लुक आया
इस पोस्टर में वो बेहद ही खूंखार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.


यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में अपना नया प्रोजक्ट अनाउंस किया है. वो एक हॉरर कॉमेडी शो में काम करने जा रहे हैं. आशीष खुद ही इस शो के प्रोड्यूसर भी है. वो ही इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इसे 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है. आशीष इसे अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ करेंगे.
# मोहनलाल की 'L2 एम्पुरण' का फर्स्ट कट पूरामोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन 'L2 एम्पुरण' के लिए तीसरी बार साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी कि फिल्म का फर्स्ट कट पूरा हो गया है. ये 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है. इसे 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है.
आमिर खान रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' में कैमियो करने वाले हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर फिल्म के शूट के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 'कुली' को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में श्रुति हसन और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में हैं.
# 'बागी 4' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक आउटटाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त भी 'बाघी' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म का हिस्सा हैं. वो इस फिल्म के विलेन होंगे. मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक रिलीज़ किया है. इस पोस्टर में वो बेहद ही खूंखार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, "हर आशिक एक विलेन है." फिल्म को ए. हर्षा डायरेक्ट कर रहे हैं.
# सोनू सूद की 'फ़तेह' का टीज़र रिलीज़सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फ़तेह' का टीज़र आ गया है. थिएटर्स में इसे 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज़ कर दिया गया था. ये एक एक्शन फिल्म है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. 'फ़तेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने डेडलाइन से बातचीत की. इस दौरान रणबीर ने संदीप रेड्डी वांगा के साथ अपनी अगली फिल्म 'एनिमल पार्क' पर बात की. उन्होंने बताया कि वांगा इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाना चाहते हैं. रणबीर ने कहा, "अभी तो वो कोई दूसरी फिल्म बना रहे हैं. हम 'एनिमल पार्क' को 2027 से शुरू करेंगे. मेरे हिसाब से वो जो बनाना चाहते हैं, उसके लिए इतना टाइम ज़रूरी है. वो इसे तीन पार्ट्स में बनाना चाहते हैं. दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क होगा.''
वीडियो: पड़ताल: संजय दत्त की लॉरेंस बिश्नोई को 'धमकी' का वीडियो वायरल, सच क्या है?












.webp)

.webp)
.webp)


