The Lallantop

'' 'मिर्ज़ापुर' देखकर उल्टी आती है'': संदीप रेड्डी वांगा

संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, ''जावेद साहब अपने बेटे का काम क्यों नहीं देख रहे?''

Advertisement
post-main-image
जावेद अख्तर ने संदीप रेड्डी की 'एनिमल' पर कमेंट किया था बदले में संदीप फरहान अख्तर की 'मिर्ज़ापुर' को घसीट लाए.

Sandeep Reddy Wanga की Animal को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. संदीप लोगों की तारीफ सुनकर खुश हैं मगर क्रिटिसिज़्म नहीं झेल पा रहे. अपनी फिल्म को सही बताने के लिए कुछ भी ऊल-जुलूल बयान दे रहे हैं. रिसेंटली जावेद अख्तर ने 'एनिमल' पर कमेंट किया था. जिसके बाद संदीप रेड्डी ने फराहन अख्तर के शो 'मिर्ज़ापुर' को बकवास बता दिया. यहां तक कह डाला कि 'मिर्ज़ापुर' देखकर उन्हें उल्टी आती है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में जावेद अख्तर ने Ranbir Kapoor स्टारर 'एनिमल' पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का हिट होना बड़ी खतरनाक बात है. जावेद अख्तर को अजंता-एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर स्पीकर आमंत्रित किया गया था. उस दौरान उन्होंने आज के सिनेमाई हीरोज़ पर बात की. उन्होंने कहा,      

''मैं समझता हूं कि आज के राइटर्स के सामने प्रॉब्लम ये है कि कैसे आदमी को आज का हीरो कहें. किस तरह से कहें. क्या कहें. ये कंफ्यूज़न इसलिए है क्योंकि समाज में कंफ्यूज़न है. जब समाज क्लियर होता है कि क्या सही है और क्या गलत है, तब आपको कहानियों में बड़े कैरेक्टर्स मिलते हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा,

''मैं समझता हूं कि यंग फिल्ममेकर्स का बड़ा इम्तिहान है. कि आज आप किस तरह का चरित्र बनाकर पेश करेंगे और ये समाज किस चरित्र पर वाह-वाह करेगा. अगर कोई फिल्म जहां कोई आदमी औरत से कहे कि चल मेरे जूते चाट, अगर एक आदमी कहे कि एक औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट होती है तो ये बड़ी खतरनाक बात है.''

जावेद की इन बातों का जवाब देते हुए संदीप ने कहा,

Advertisement

''उनकी (जावेद अख्तर) बातों से ये ज़ाहिर है कि उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी. अब कोई बिना फिल्म देखे उसपर कमेंट करेगा तो मैं क्या ही कहूं. हां, मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि लोग इस तरह के आर्ट वर्क पर कीचड़ उछालने से पहले अपने आस-पास की चीज़ों को नहीं देखते.''

संदीप ने आगे जोड़ा,

''जावेद साहब ने ऐसा ही कुछ फरहान अख्तर को क्यों नहीं कहा जब वो 'मिर्ज़ापुर' बना रहे थे. दुनिया भर की गाली 'मिर्ज़ापुर' शो में है. मैंने तो पूरा शो नहीं देखा. उस शो को तेलेगु में ट्रांसलेट करने के बाद देखें तो उसे देखकर ही उल्टी आती है. जावेद साहब अपने बेटे का काम क्यों नहीं देख रहे?''

बीते दिनों संदीप रेड्डी ने किरण राव के कमेंट पर भी आमिर खान का नाम घसीट लिया था. किरण राव ने 'एनिमल' और 'बाहुबली' जैसी फिल्मों में महिलाओं के रिप्रेज़ेंटेशन पर कमेंट किया था. जिसके बाद संदीप ने कहा कि किरण को आमिर का पुराना काम देखना चाहिए. बाद में किरण राव ने संदीप रेड्डी वांगा को जवाब भी दिया था. ये पूरी घटना आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

'एनिमल' के एक्स हैंडिल से इन मामलों पर लगातार कमेंट किया जा रहा है. किरण राव, स्वानंद किरकिरे और जावेद अख्तर के कमेंट पर ट्वीट करते हुए पोस्ट किए जा रहे हैं. संदीप ने बताया कि वो इस अकाउंट को हैंडिल नहीं करते. 'एनिमल' टीम के कुछ दूसरे लोग हैं जो लगातार इस हैंडिल से जवाब दे रहे हैं. संदीप ने कहा उनका 'एनिमल' के अकाउंट से कोई लेना-देना नहीं है.

ख़ैर, 'एनिमल' साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

वीडियो: संदीप रेड्डी वांगा ने आमिर खान पर तंज कसा, किरण राव ने कहा मैन टू मैन बात करिए

Advertisement