The Lallantop

रश्मिका की फिल्म में कैमियो करना था, वांगा ने क्या कहकर रिजेक्ट कर दिया?

रश्मिका की जिस फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वांगा को अप्रोच किया गया था, उसे अल्लू अर्जुन के पिता प्रेज़ेंट कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
रश्मिका की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' 07 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

साल 2023 में आई Animal, Rashmika Mandanna के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. Sandeep Reddy Vanga के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस किया था. मीडिया में खबरें चली थी कि ‘एनिमल’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा और रश्मिका मंदन्ना ‘स्पिरिट’ में भी साथ काम कर रहे हैं. लेकिन फिर पता चला कि रश्मिका ने तब अपनी डेट्स ‘सिकंदर’ के लिए बुक की हुई थी. इसलिए वो ‘स्पिरिट’ में काम नहीं कर सकीं. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में छपा. हालांकि एक और मौका आया था जहां संदीप रेड्डी वांगा और रश्मिका साथ में काम करते और इस बार वांगा कैमरा के पीछे नहीं होते. बल्कि रश्मिका के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होते.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

07 नवंबर 2025 के दिन रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ रिलीज़ हो रही है. इसे राहुल रविंद्रन ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद इस फिल्म के प्रेज़ेंटर  हैं. 123Telugu.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में एक कैमियो था जिसके लिए राहुल ने वांगा को अप्रोच किया. मगर वांगा ने वो रोल करने से मना कर दिया. उनका कहना था कि ये रोल कैमियो से बड़ा है. यानी उनका स्क्रीन टाइम ज़्यादा था. वांगा इस आइडिया से सहज नहीं थे. इसलिए उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके बाद राहुल ये रोल पॉपुलर एक्टर वेन्नला किशोर के पास लेकर गए. लेकिन उन्होंने भी किसी कारण से मना कर दिया. अंत में राहुल ने तय किया कि वो खुद ही ये रोल करेंगे. बता दें कि ‘द गर्लफ्रेंड’ एक तेलुगु फिल्म है जिसे हिन्दी, तमिल, कन्नड़ा और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा. रश्मिका की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज़ ‘थामा’ थी. 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ‘थामा’ ने पहला वीकेंड खत्म होने तक करीब 95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

Advertisement

वहीं संदीप रेड्डी वांगा फिलहाल ‘स्पिरिट’ पर बिज़ी है. प्रभास के जन्मदिन के मौके पर ‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीज़र भी आया था. उससे पता चल रहा था कि प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे जिसे अनुशासन भंग करने के लिए जेल भेजा जाता है. प्रकाश राज ने जेलर का रोल किया है. वो सख्त किस्म का आदमी है. उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि प्रभास का किरदार अकैडमी टॉपर था. बेसिकली इस ऑडियो टीज़र के ज़रिए मेकर्स ने थीम का आइडिया देने की कोशिश की. ‘स्पिरिट’ में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी और विवेक ओबेरॉय भी नज़र आएंगे.                                 

वीडियो: 'सिकंदर' की वजह से रश्मिका मंदन्ना के हाथ से प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' निकली गई!

Advertisement
Advertisement