The Lallantop

जावेद अख्तर ने 'एनिमल' की बुराई की थी, वांगा बोले - अगर जावेद जी लिरिसिस्ट नहीं होते तो...

Sandeep Reddy Vanga, Indian Idol Season 15 में Animal का एक साल सेलिब्रेट करने गए थे. जहां उन्होंने Javed Akhtar की बात का जवाब दिया है.

post-main-image
जावेद अख्तर ने बिना नाम लिए कहा था कि 'एनिमल' जैसी फिल्म समाज के लिए खतरा है.

Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal पिछले साल आई और Ranbir Kapoor के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. इस फिल्म ने ना सिर्फ खूब पैसे बटोरे बल्कि बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी बटोर ली. पिक्चर को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. आम जनता से लेकर सितारों तक ने इस फिल्म के कुछ-कुछ सीन्स और इसमें होने वाले वॉयलेंस पर बात की. Javed Akhtar ने भी इस फिल्म को समाज के लिए खतरा बताया था. अब हाल ही में संदीप वांगा ने उनके इस क्रिटिसिज़्म पर रिएक्ट किया है.

दरअसल, सोनी टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' पर वांगा बतौर गेस्ट पहुंचे थे. जहां 'एनिमल' के एक साल का सेलिब्रेशन होना था. इसी एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कंटेस्टेंट संदीप से पूछ 'एनिमल' के बारे में पूछ रही हैं. मानसी नाम की इस कंटेस्टेंट ने कहा,

''फिल्म में एक सीन है, मेरा जूता चाटो वाला जो मुझे पर्सनली बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.''

इस पर वांगा ने कहा,

''आपको जूता चाटो वाले सीन से दिक्कत है, आपको हीरो से दिक्कत नहीं है जिसने 300 लोगों को मार दिया?''

फिर मानसी ने जावेद अख्तर का ज़िक्र किया. कहा,

''जावेद अख्तर ने कहा था कि ये फिल्म समाज के लिए खतरा है और मैं इस बात से सहमत हूं.''

इस पर वांगा कहते हैं -

''अगर जावेद अख्तर जी लिरिक्स राइटर नहीं होते, स्टोरी राइटर नहीं होते तो मैं उनकी बातों को सीरियसली लेता.''

संदीप रेड्डी वांगा का ये रिस्पॉन्स अब वायरल हो रहा है. जावेद अख्तर ने 'एनिमल' के इसी सीन पर बात करते हुए कहा था,

''मैं समझता हूं कि यंग फिल्ममेकर्स का बड़ा इम्तिहान है. कि आज आप किस तरह का चरित्र बनाकर पेश करेंगे और ये समाज किस चरित्र पर वाह-वाह करेगा. अगर कोई फिल्म जहां कोई आदमी औरत से कहे कि चल मेरे जूते चाट, अगर एक आदमी कहे कि एक औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट होती है तो ये बड़ी खतरनाक बात है.''

ऐसा नहीं है कि संदीप ने पहली बार जावेद अख्तर की इस बात का जवाब दिया है. इससे पहले भी वो फरहान अख्तर और 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ को लेकर बात कर चुके हैं. एक पुराने इंटरव्यू में संदीप रेड्डी ने कहा था कि जावेद साहब को अपने बेटे की 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ भी देखनी चाहिए जिसमें दुनियाभर की गालियां हैं.

ख़ैर, 'एनिमल' साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रणबीर की 'एनिमल' को बेस्ट फिल्म बताया