The Lallantop

संदीप वांगा की 'स्पिरिट' में प्रभास का क्रेजी लुक होगा

Prabhas का लुक फाइनल करने के लिए Sandeep Vanga ने एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद ली और कई लुक्स ट्राय किया.

post-main-image
प्रभास इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले हैं.

मेकर्स ने Tumbbad की Deleted Footage रिलीज़ की, Emergency पर कोर्ट ने CBFC को फटकारा, Sandeep Reddy Vanga ने Spirit के लिए Prabhas का लुक फाइनल किया. Cinema की सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# मेकर्स ने 'तुम्बाड' की डिलीटेड फुटेज रिलीज़ की

सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ किया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म भी कर रही है. इसी बीच सोहम ने फिल्म की डिलीटेड फुटेज सोशल मीडिया पर रिलीज़ की है. इसे देखने के बाद फैंस कई तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. आनंद नाम के एक यूज़र ने लिखा, "ओवररेटेड". एक और यूज़र ने लिखा, "काफी ब्रूटल और इंटेंस लग रहा है. इसे फिल्म में होना चाहिए था." एक यूज़र ने लिखा, "काफी खतरनाक लग रहा है." मुकुल ने लिखा, "फिल्म का डायरेक्टर्स कट वर्जन री-रिलीज़ करना चाहिए."

# 'इमरजेंसी' पर कोर्ट ने CBFC को फटकारा

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' बीती 06 सितंबर को रिलीज़ होनी थी. मगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ नहीं हो सकी. कई बार से टलती आ रही इस फिल्म को लेकर अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBFC को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि किसी की भी किस्म की रचनात्मक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रतता को रोका नहीं जा सकता. कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड सिर्फ इस वजह से फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार नहीं कर सकता कि उसके सामने कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका है.

# री-रिलीज़ में तगड़ी कमाई कर रही है 'तुम्बाड'

साल 2018 में आई 'तुम्बाड' पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज़ की गई है. मगर जो रिस्पॉन्स 'तुम्बाड' को मिल रहा है, वो कमाल का है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'तुम्बाड' ने ओरिजनल रिलीज़ के वक्त घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 13.57 करोड़ रुपए कमाए थे. उस वक्त ये इसका लाइफ-टाइम कलेक्शन था. अब तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने री-रिलीज़ के एक हफ्ते में ही 13.44 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

# संदीप वांगा ने प्रभास का लुक फाइनल किया

प्रभास और सदीप रेड्डी वांगा 'स्पिरिट' में साथ में काम करने वाले हैं. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. हैदराबाद और मुंबई में फिल्म के प्री प्रोडक्शन की तैयारी चल रही है. प्रभास इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले हैं. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप वांगा ने फिल्म में प्रभास का लुक लॉक कर लिया है. इसके लिए उन्होंने एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद ली और कई लुक्स ट्राय किया. बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास का लुक काफी क्रेज़ी होने वाला है. 'स्पिरिट' की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है. इसे 2026 में रिलीज़ किया जाएगा.

# धनुष की अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस

धनुष ने अपनी अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है. फिल्म का नाम होगा 'इडली कदाई'.  ये धनुष की डायरेक्टर के तौर पर चौथी फिल्म होगी. धनुष फिल्म में लीड रोल भी करेंगे. जीवी प्रकाश कुमार फिल्म का म्यूज़िक बनाएंगे.

# सलमान ने ANI को  लीगल नोटिस भेजा

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने न्यूज़ एजेंसी ANI को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने ANI से बिना शर्त माफी की मांग की है. ANI ने 4 सितंबर को एक आर्टिकल छापा था, जिसमें ये दावा किया गया था कि सलमान के संबंध दाउद इब्राहिम की डी कंपनी और अंडरवर्ल्ड के साथ हैं. 
 

वीडियो: करीना कपूर खान, महेश बाबू, एसएस राजामौली की SSMB 29 या प्रभास, वांगा की Spirit में दिखेंगी?