The Lallantop

'सिकंदर' की रिलीज़ से दो हफ्ते पहले भी इसकी शूटिंग करते रहेंगे सलमान खान

Salman Khan की Sikandar की शूटिंग मार्च के पहले हफ्ते तक की जाएगी.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल है.

Salman Khan की Sikandar को लेकर माहौल बनने लगा है. AR Murugadoss के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म पर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आ ही रहा है. कुछ दिनों पहले ये रिपोर्ट आई थी कि 'सिकंदर' तय समय पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी क्योंकि इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी है. मगर अब खबर है कि मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसे ईद पर ही रिलीज़ किया जाए. बताया जा रहा है कि मार्च के शुरुआती हफ्ते में इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने 'सिकंदर' के सभी बड़े सीक्वेंसेस शूट कर लिए हैं. अब फिल्म के कुछ पैचवर्क्स और कुछ हल्के-फुल्के सीन्स ही शूट किए जाने बाकी है. जिसे मार्च के शुरुआती हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद ये फिल्म पूरी तरह से एडिट टेबल और पोस्ट-प्रोडक्शन में चली जाएगी. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''मुरुगादास के अंडर बन रही इस फिल्म पर तेज़ी से काम चल रहा है. सलमान ने 14 फरवरी की देर रात को मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया था. उस दिन यूनिट ने सुबह 06 बजे तक मुंबई शेड्यूल का रैपअप कर लिया था. फिल्म के सभी मेजर पोर्शन्स को शूट कर लिया गया है और ये एडिट टेबल पर पहुंच चुकी है. सिर्फ दो दिनों का शूट और बचा है. जिसे मार्च के पहले हफ्ते में राजकोट में शूट किया जाएगा.''

Advertisement

'सिकंदर' मार्च एंड में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसलिए मेकर्स इस वक्त डबल मेहनत कर रहे हैं ताकि पिक्चर को तय समय पर रिलीज़ किया जा सके. सोर्स ने आगे कहा,

'''सिकंदर' में कई हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स हैं. जिसके लिए हैवी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. डायरेक्टर मुरुगादस शूट के साथ-साथ एडिट पर भी फोकस कर रहे हैं. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें एडिशनल रिसोर्स दिया है. ताकि पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी तेज़ी से आगे बढ़े.''

कुछ दिनों पहले ये खबर भी आई थी कि 'सिकंदर' शूट होने के साथ-साथ ही रियल टाइम में एडिट हो रही है. यानी इसे हाथ के हाथ एडिट कर लिया जा रहा है. अगर पूरी तरह से शूट खत्म होने का इंतज़ार किया जाता तो शायद पोस्ट-प्रोडक्शन में और ज़्यादा समय लग जाता. फिर इसकी रिलीज़ को भी आगे खिसकाना पड़ सकता था. मगर ऐसा होने की संभावना अब तो कम ही लग रही है.

Advertisement

बाकी जनता इस फिल्म के लिए इसलिए भी उत्साहित है कि सलमान और मुरुगादास का ये पहला कोलैबरेशन है. प्लस 'टाइगर 3' के बाद सलमान की ये फुल फ्लेज्ड पहली फिल्म होने वाली है.जिसमें उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदन्ना भी होंगी. देखना होगा ईद पर रिलीज़ होने वाली ये पिक्चर लोगों को कितनी पसंद आती है.

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर कब आएगा, पता चल गया

Advertisement