The Lallantop

आर्यन एक्टर बने और शाहरुख से भी आगे निकल जाए - सलमान खान

सलमान ने कहा कि वो आर्यन को कैमरा के आगे देखना चाहेंगे.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कैमियो भी किया था.

बीती 16 और 17 अक्टूबर को Saudi Arabia के Riyadh में Joy Summit ऑर्गनाइज़ की गई. दुनियाभर से अलग-अलग शख्सियतों को यहां बुलाया गया. Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan भी समिट में शरीक होने के लिए पहुंचे थे. 17 अक्टूबर की शाम उनका एक पैनल डिस्कशन था. तीनों ने इस दौरान अपने करियर, परिवार और सिनेमा जैसे पहलुओं पर बात की. इसी बातचीत में सलमान ने Aryan Khan के डेब्यू शो The Bads of Bollywood का ज़िक्र किया. सलमान ने कहा कि वो आर्यन को कैमरा के सामने देखना चाहेंगे. उनका कहना था,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आर्यन ने एक वेब शो बनाया है, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'. और वो बहुत अच्छा परफॉर्म भी कर रहा है. उसकी परवरिश भी वही थी, लेकिन फिर भी वो एक्टर नहीं बनना चाहता था. मैं तो यही चाहूंगा कि वो कैमरा के सामने आए और अपने पिता से भी आगे निकल जाए. जैसा मैंने पहले भी कहा है, आर्यन वो इकलौते इंसान हैं जिनसे पिछड़ने पर शाहरुख खुश होंगे.

सलमान की इस बात पर शाहरुख का जवाब था,

Advertisement

अगर सलमान को कभी बेटा पैदा होता है तो मैं चाहूंगा कि वो इतिहास का सबसे बड़ा सुपरस्टार बने.

ये पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर ने शाहरुख के सामने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ज़िक्र किया हो. कुछ दिन पहले अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड आयोजित किए गए थे. शाहरुख उस अवॉर्ड को होस्ट कर रहे थे. स्टेज पर अक्षय कुमार भी पहुंचे. उन्होंने न्यूकमर्स को नसीहत देते हुए आर्यन के शो का उदाहरण दिया. अक्षय ने कहा कि आर्यन ने कमाल का शो बनाया है, सभी को उसे देखना चाहिए. साथ ही जोड़ा कि न्यूकमर्स को वो शो देखकर समझना चाहिए कि तीन फिल्मों की डील साइन नहीं करनी है.

बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ था. कहानी दिल्ली से आए एक लड़के की थी जो बॉलीवुड का स्टार बनना चाहता है. लक्ष्य ने उस लड़के का रोल किया. उनके अलावा बॉबी देओल, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, रजत बेदी और मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स भी शो का अहम हिस्सा थे. शो में जरज का रोल करने वाले रजत बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इसका दूसरा सीज़न भी आएगा. उनके मुताबिक आर्यन और उनकी टीम ने इसकी राइटिंग पर काम शुरू कर दिया है. हालांकि आर्यन की तरफ से दूसरे सीज़न को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है.                

Advertisement

वीडियो: अक्षय कुमार ने filmfare के मंच से युवा एक्टर्स को क्या सलाह दी, करन जोहर क्यों नाराज हुए?

Advertisement