The Lallantop

'सिकंदर' के बाद गलवान घाटी विवाद पर आधारित फिल्म में काम करेंगे सलमान खान!

Salman Khan को Ali Abbas Zafar, Kabir Khan और Pathaan वाले Siddharth Anand ने भी एक-एक फिल्म ऑफर की है. मगर सलमान ने इस फिल्म में इंट्रेस्ट दिखाया है.

post-main-image
अजय देवगन ने 2020 में ही इस विषय पर फिल्म अनाउंस की थी. मगर अब तक उस पर काम शुरू नहीं हुआ.

Sikandar के बाद Salman Khan की अगली फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट्स हैं कि वो 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को 'शूटआउट एट लोखंडवाला’ फेम Apoorva Lakhia डायरेक्ट कर सकते हैं. इसी विषय पर Ajay Devgn ने भी 2020 में फिल्म अनाउंस की थी. मगर पिछले पांच सालों में वो फिल्म नहीं बन सकी.  

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी. इसमें बताया गया कि सलमान ने इस प्रोजेक्ट ने अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. वो भारत और चाइना के बीच हुई इस घटना को बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं. जून 2020 को लद्दाख में दोनों देशों के बीच एक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. इस संघर्ष में 45 चीनी सैनिक मारे गए. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. सितंबर 2020 में दोनों देशों के बीच गोलियां भी चली थीं. ऐसा 45 सालों में पहली बार हुआ था जब Line of Actual Control (LAC) पर फायरिंग हुई हो.

अप्रैल 2023 में अपूर्व लखिया ने India's Most Fearless- 3 किताब के एक चैप्टर के राइट्स खरीदे थे. इस चैप्टर में किताब के लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह ने गलवान संघर्ष की कहानी बताई थी. उस वक्त बताया गया कि इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले सुरेश नायर, चिंतन गांधी और चिंतन शाह मिलकर लिख रहे हैं. हालांकि, वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं या नहीं, ये अभी साफ नहीं है. 

ऐसा मालूम पड़ता है कि सलमान पिछले कुछ समय से एक आर्मी बेस्ड फिल्म करना चाहते हैं. इससे पहले वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द बुल’ में काम करने वाले थे. जो कि 1988 में मालदिव्स में हुए 'ऑपरेशन कैक्टस' से प्रेरित थी. मगर किन्हीं वजहों से वो फिल्म नहीं बन सकी. अब सलमान ने एक बार फिर आर्मी बेस्ड फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है. 

‘सिकंदर’ के बाद सलमान को ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ वाले अली अब्बास ज़फर और 'बजरंगी भाईजान' वाले कबीर खान, एक-एक फिल्म ऑफर कर चुके हैं. मगर सलमान का झुकाव फिलहाल गलवान घाटी विवाद पर आधारित फिल्म की तरफ है. हालांकि अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. अगर सलमान की ओर से हरी झंडी मिल जाएगी, तब इस फिल्म पर काम शुरू होगा. इस फिल्म को अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर सकते हैं. जिसे सलमान खान खुद प्रोड्यूस करेंगे. 

वीडियो: सलमान के करियर की पहली बायोपिक न बनने की कहानी डायरेक्टर ने खुद बता दिया!