क्रिस्टोफर नोलन का अगला प्रोजेक्ट किस ब्रिटिश शो का रीमेक होगा? सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ के बाद कौन सी एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं और ‘टाइगर vs पठान’ को लेकर क्या नया अपडेट आया है? सिनेमा की ऐसी ही खबरें जानने के लिए आप एकदम सही जगह पर आए हैं.
सलमान खान की वजह से फंसी 'टाइगर Vs पठान',कभी नहीं बनेगी YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म?
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान और आदित्य चोपड़ा ने ठाना है कि वो टाइगर से कैमियो नहीं करवाएंगे. YRF की टीम को लगता है कि बहुत ज़्यादा टाइगर हो चुका है और अब टाइगर को उस यूनिवर्स में किसी अहम मौके पर ही आना चाहिए.

1. ब्रिटिश शो 'प्रिज़नर' का रीमेक बनाएंगे क्रिस्टोफर नोलन!
वैरायटी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टोफर नोलन जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. उनकी ये फिल्म 1960 में आए ब्रिटिश शो 'प्रिज़नर' का रीमेक हो सकती है. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से किसी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
2. 'बैटमेन पार्ट 2' की रिलीज़ डेट पीछे खिसकी
हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी खबर के मुताबिक, रॉबर्ट पेटिंसन की फिल्म 'बैटमेन पार्ट 2' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गई है. अब ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होगी.
3. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' पर कॉमिक्स आई
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' पर अब कॉमिक्स आ गई है. कॉमिक्स का नाम है एडवेंचर ऑफ़ योद्धा: द केस ऑफ़ मिसिंग शिप. इस कॉमिक्स में आठ एपिसोड्स होंगे. अभी शुरूआती 3 एपिसोड्स हिंदी और इंग्लिश में प्रतिलिपि कॉमिक एप पर अवेलेबल हैं.
4. राइमा सेन की फिल्म 'मां काली' का पहला पोस्टर आया
राइमा सेन की फिल्म 'मां काली' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. पोस्टर में राइमा के साथ अभिषेक सिंह भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म में पार्टीशन से पहले के बंगाल को दिखाया गया है. फिल्म को विजय येलाकांति ने डायरेक्ट किया है.
5. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साइन की एक और एक्शन फिल्म
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, 'योद्धा' के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक और एक्शन फिल्म साइन कर ली है. फिल्म को बलविंदर सिंह जनुजा डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की कहानी उत्तराखंड में सेट होगी. फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 से शुरु होगी.
6. नहीं बनेगी 'टाइगर वर्सेज़ पठान'!
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान और आदित्य चोपड़ा ने ठाना है कि वो टाइगर से कैमियो नहीं करवाएंगे. YRF की टीम को लगता है कि बहुत ज़्यादा टाइगर हो चुका है और अब टाइगर को उस यूनिवर्स में किसी अहम मौके पर ही आना चाहिए. अब सिनेजोश की खबर के मुताबिक़, 'टाइगर वर्सेज पठान' भी डिब्बाबंद हो सकती है.