Salman Khan के नए गाने You Are Mine से फैन्स निराश, भारत के सबसे अमीर एक्टर बने Shahrukh Khan, Siddharth Anand की नई फिल्म में शाहरुख खान और सैफ अली खान. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
सलमान खान का नया गाना सुन लोगों को ढिंचैक पूजा और 'बदो बदी' क्यों याद आ गए
ये एक रोमांटिक नंबर है जिसे सलमान और संजीव चतुर्वेदी ने मिल कर लिखा है.
.webp?width=360)
29 अगस्त को सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर उनका नया गाना आया. गाने का नाम है 'यू आर माइन'. इस गाने में वो अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ नज़र आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक नंबर है जिसे सलमान और संजीव चतुर्वेदी ने मिल कर लिखा है. गाने को सलमान खान ने गाया है और अग्नि ने इसमें रैप किया है. अब ये गाना रिलीज़ होने के बाद सलमान के जबर फैन्स भी नाखुश नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "भाई आपका लॉयल फैन हूं, लेकिन यार आप क्या कर रहे हो. हमें 90s वाला सलमान चाहिए." एक और यूज़र ने कहा, "भाई आप ढिंचैक पूजा के साथ रहना छोड़ दो." आई कृष्णा शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा, "इस बार भाई की साइड नहीं ले पाऊंगा." वासी डी 441 नाम के यूज़र ने लिखा, "बढ्दो बद्दी ही अच्छा था."
# 'सिंघम अगेन' में अब तक का सबसे महंगा क्लाइमैक्स?GQ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में अब तक का सबसे महंगा क्लाइमैक्स सीन होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मल्टी-स्टारर फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है, जिसका 10 परसेंट रोहित इसके क्लाइमैक्स पर खर्च किया है. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमैक्स सीन में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का किरदार अर्जुन कपूर के किरदार से लड़ते हुए दिखाई देंगे.
हुरून इंडिया हर साल अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज़्यादा नेट वर्थ वाले लोगों की एक लिस्ट जारी करता है. हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक शाहरुख खान की नेट वर्थ करीब 7300 करोड़ रुपये है. जिसके साथ ही वो भारत के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. शाहरुख की ये कमाई सिर्फ उनकी फिल्मों से नहीं हुई है. इसमें IPL टीम और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से हुई कमाई भी शामिल है. उनके बाद दूसरे नंबर पर जूही चावला और तीसरे नंबर पर ऋतिक रौशन का नाम है.
# सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म में शाहरुख-सैफ?शाहरुख खान और सैफ अली खान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये वीडियो सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस के बाहर की है. जहां सैफ और शाहरुख जाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद से ही जनता अनुमान लगा रही है कि सिद्धार्थ आनंद की नेक्स्ट स्टैंडअलोन एक्शन फिल्म में सैफ और शाहरुख को कास्ट किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. अगर ये खबरें सच निकलीं तो करीब 20 साल बाद सैफ और शाहरुख फिर से एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
# शाहरुख खान के साथ IIFA होस्ट करेंगे विकीविकी कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि शाहरुख खान और करण जौहर के साथ वो भी इस साल IIFA के होस्ट होंगे. ये इवेंट अबू धाबी के यस आइलैंड में होना है. आखिरी बार शाहरुख खान ने 2013 में शाहिद कपूर के साथ इस इवेंट को होस्ट किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' के डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ ने अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर बात की. पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्षय के करियर ग्राफ को देखते हुए उन्हें विश्वास है कि वो अपना रास्ता खोज लेंगे. मुदस्सर ने कहा, शाहरुख खान के साथ भी ऐसा ही हुआ था. 5-7 साल तक उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: ओम राउत ने कहा, सलमान खान, प्रभास को एक-दो फ्लॉप फिल्मों से कोई फर्क नहीं पड़ता