The Lallantop

''सिकंदर एंटरटेनिंग फिल्म, समाज के सबसे ज़रूरी मुद्दे को उठाएगी''

Salman Khan की Sikandar के सिनेमैटोग्राफर S. Thirunavukkarasu ने उनके साथ काम करने का अनुभव साझा किया.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होगी.

Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar में व्यस्त हैं. AR Murugadoss इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. वहीं S. Thirunavukkarasu इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं. उन्होंने हाल ही में सलमान के साथ काम करने का अनुभव और फिल्म को लेकर बातें की हैं. तिरू ने सलमान को कुछ बेहतरीन एक्टर्स में से एक बताया. साथ ही कहा कि सलमान फिल्म की पूरी टीम पर भरोसा करते हैं. जिससे उनके साथ काम करने का अनुभव और भी अच्छा हो जाता है.

मिड डे से बात करते हुए तिरू ने कहा कि सलमान की सबसे खास बात ये है कि वो स्क्रीन पर बिल्कुल ओरिजनल दिखते हैं. यही क्वालिटी उन्हें दूसरे एक्टर्स से अलग बनाती है. तिरू ने कहा,

''सलमान खान बहुत ईमानदारी से स्क्रीन पर अपने इमोशन्स को दिखाते हैं. सेट पर कई बार ऐसे मोमेंट्स आए कि मैंने उनसे कहा कि वो जैसे हैं बस वैसे ही रहें. ये पर्दे पर और भी ज़्यादा पावरफुल दिखेगा.''

उन्होंने बताया कि सलमान दूसरे एक्टर्स की तरह कैमरा एंगल, लाइट्स और कैसे दिख रहे हैं जैसी बातों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते. वो सिर्फ अपना बेस्ट डिलिवर करना चाहते हैं. तिरू ने आगे कहा,

''सलमान इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं करते कि कैमरा कैसे रखा हुआ है या वो कैसे दिख रहे हैं. जैसा कि दूसरे एक्टर्स हमेशा अपने लुक को लेकर और बाकी सारी चीज़ों को लेकर परेशान रहते हैं, सलमान वैसे नहीं हैं. एक और क्वालिटी जो उनके अंदर सबसे अच्छी है वो ये कि सलमान अपनी टीम पर भरोसा करते हैं. अपने सिनेमैटोग्राफर पर भरोसा करते हैं. इसी वजह से उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा है.''

तिरू ने 'सिकंदर' फिल्म पर भी बात की. कहा,

''सिकंदर, सच्चे प्यार और इंसानियत की कहानी है. ये फुल टू एंटरटेनिंग फिल्म होगी. जो ज़रूरी सामाजिक मुद्दे पर बात करती है.''

ख़ैर, 'सिकंदर' में पहली बार सलमान, रश्मिका मंदन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. पिछले दिनों 'सिकंदर' के रीमेक होने की खबरें आई थीं. दावा किया गया कि ये थलपति विजय की फिल्म 'सरकार' का ऑफिशियल रीमेक हैं. मगर इस पर भी मुरुगदास ने बात की थी. एक स्टेटमेंट रिलीज़ करके बताया कि ये पूरी तरह से एक ओरिजनल कहानी है. 'सिकंदर' के हर सीन, हर फ्रेम को ईमानदारी से डिज़ाइन किया गया है. ये एक फ्रेश नेरेटिव पेश करेगी.

बाकी 'सिकंदर' की रिलीज़ डेट को लेकर कंफ्यूज़न जारी है. ये संडे 30 मार्च को रिलीज़ होगी या फ्राइडे 28 मार्च को. टेक्निकली सलमान अपनी बहुत सारी फिल्मों को ईद पर रिलीज़ करते रहे हैं. मगर इस बार ईद संडे को पड़ रही है. अगर इस दिन 'सिकंदर' रिलीज़ हुई तो वीकेंड पर कमाई के चांसेस नहीं होंगे. इसलिए हो सकता है मेकर्स इसे 28 मार्च को रिलीज़ कर सकते हैं.  

वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह