The Lallantop

मैं फेंके हुए पैसे उठा लेता हूं, आज कल बहुत उठा रहा हूं-सलमान खान

Angry Young Men के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में Salman Khan ने Salim-Javed की तारीफों में बहुत कुछ कहा. Zoya Akhtar ने बताया, सलीम-जावेद की जोड़ी क्यों टूटी?

post-main-image
सलीम-जावेद की जोड़ी ने 16 साल में 24 फिल्में साथ में लिखीं.

एक वक्त पर भारत की सबसे महंगी राइटिंग जोड़ी कही जाने वाली Salim-Javed की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री Angry Young Men आ रही है. 13 अगस्त को मुंबई में इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में Salman Khan को-होस्ट थे. उन्होंने सलीम-जावेद के लिखे हुए कई डायलॉग्स को ट्विक करके अपने अंदाज़ में बोला. साथ ही सलीम-जावेद के किए गए कामों पर भी खूब बातें की. साथ ही Zoya Akhtar ने ये भी बताया कि सलीम-जावेद की जोड़ी आखिर क्यों टूटी?

इवेंट में होस्ट ने सलमान खान से पूछा गया कि इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में उनका क्या कहना है? जिस पर उन्होंने कहा, 

"मुझसे बाद में पूछा लीजिएगा. क्योंकि तब मैं ये कह सकूंगा कि जो बोलना था, वो सब बोल चुके हैं."

इवेंट में ज़ोया अख्तर ने सलीम जावेद के अलग होने पर कहा, 

"इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को बनाते समय मुझे पता चला कि किसी को ये नहीं पता कि दोनों के बीच आखिर क्या हुआ था. डॉक्यूमेंट्री बन भी गई लेकिन हम अभी तक नहीं जानते कि हुआ क्या था."

ज़ोया की बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान ने कहा, 

"ये डॉक्यूमेंट्री के दूसरे सीज़न में दिखाया जाएगा और दूसरा सीज़न सच में कॉन्ट्रोवर्शियल होगा."

इवेंट में फरहान अख्तर से पूछा गया कि पिता जावेद ने क्या सलाह दी थी. इस पर उन्होंने कहा, 

"मेरे पापा ने कहा हम एक ऐसी परंपरा से आए हैं जिसमें बेटे अपने पिता की नहीं सुनते हैं. इसलिए प्लीज़ आप भी मेरी बात न सुनें. जो करना चाहते हैं करें और आगे बढ़ें. मैं उनकी सलाह को फॉलो करने की पूरी कोशिश करता हूं."

सलमान खान ने अपने पिता सलीम के बारे में कहा, 

“हमारे पास कोई चॉइस नहीं थी. अगर मैं गुस्सैल हूं तो मेरे पिता सबसे ज़्यादा गुस्सैल हैं. वो जो भी कहते हैं हम अब भी उनकी सुनते हैं. ये उस समय के सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाले राइटर्स थे. जिसे अभी भी वो इस पोज़िशन को नहीं छोड़ रहे हैं. यह अच्छा है कि उन्होंने एक्टिंग नहीं की और खुद के लिए नहीं लिखा. आप इनको देखिए, आज भी ऐसे हीरोज़ नहीं मिलेंगे. 

सलमान ने इस इवेंट में खूब हंसी मज़ाक की. इस पर इवेंट की होस्ट ने उन्हें बेस्ट को-होस्ट बताया. इसके जवाब में सलमान ने कहा,

"मैं फेंके हुए पैसे उठा लेता हूं. आज कल बहुत उठा रहा हूं.”

सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1971 से 1987 तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखीं. जिन्होंने भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदलकर रख दी. इस जोड़ी की लिखी फिल्मों में ‘सीता गीता’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘डॉन’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इस जोड़ी की लिखी आखिरी फिल्म थी ‘मिस्टर इंडिया’. 16 साल और 24 फिल्मों पर साथ काम करने के बाद ये जोड़ी टूट गई.

अब इनकी यही कहानी बताने के लिए ‘एंग्री यंग मेन’ नाम की डॉक्यूमेंट्री बनी है. इस डॉक्यूमेंट्री में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान खान, यश, ऋतिक रौशन जैसे एक्टर्स उनकी फिल्मों से प्रेरित होने की अपनी कहानियां बताते नज़र आएंगे. ‘एंग्री यंग मेन’ को सलमान खान, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये पहला मौका है, जब सलीम और जावेद के बच्चों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है. ‘एंग्री यंग मेन’ 20 अगस्त को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर आया, सलमान खान बोले, "नर्वस हूं"