Tiger 3 का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ हाल ही में रिलीज किया गया. इस गाने को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन है. कई लोग इसे अच्छा बता रहे हैं. कई इसको आउटडेटेड बता रहे हैं. हालांकि ऐसा हर एक कंटेन्ट के साथ होता है, कोई पसंद करता है और कोई नापसंद. लेकिन सलमान के फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. अब इस पर सलमान की भी प्रतिक्रिया आई है.
मैं फिल्में और गाने लोगों को एंटरटेन करने के लिए बनाता हूं : सलमान खान
Tiger 3 का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज कर दिया गया. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. सलमान खान के लिए गाया, ये उनका पहला गाना है. सलमान इस गाने को मिल रही प्रतिक्रिया पर उत्साहित हैं.

सलमान का कहना है कि इस गाने को लेकर फैंस के रिव्यूज काफी पॉज़िटिव हैं. उन्हें लगता है कि जनता को एक हॉलिडे सीजन के लिए एक पार्टी एंथम मिल गया है. उन्होंने कहा:
मुझे अपनी फिल्मों और गानों से लोगों को एंटरटेन करने में हमेशा खुशी मिलती है. मुझे इससे बड़ी कोई खुशी नहीं मिल सकती कि लोग अपना सबकुछ भूल जाएं और उस दुनिया में डूब जाएं, जो हमारा सिनेमा उनके लिए बनाता है!
सलमान ने आगे बात करते हुए कहा:
गाने और डांस हमारी फिल्म और कल्चर का हिस्सा हैं. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि जब मेरी फिल्मों के गानों पर लोग एंजॉय करते हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गाने की प्रासंगिकता कई पीढ़ियों तक होती है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे करियर में ऐसे गाने मिले और 'लेके प्रभु का नाम' समय के साथ इनमें से एक बन जाएगा.
'लेके प्रभु का नाम' को प्रीतम ने कंपोज़ किया है. लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने. गाया है अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने. 'लेके प्रभु का नाम' सलमान खान के लिए गाया, अरिजीत सिंह का पहला गाना है. इस गाने के तमिल और तेलुगु वर्ज़न को बेनी दयाल और अनुषा मणी ने गाया है. खबरें हैं कि पहले 'लेके प्रभु का नाम' के हिंदी वर्ज़न को भी बेनी दयाल ने ही गाया था. मगर फिर अरिजीत सिंह, सलमान खान के घर से निकलते स्पॉट किए गए. इसके बाद गाने का हिंदी वर्ज़न अरिजीत से गवाया गया. उन्होंने 'लेके प्रभु का नाम' के अलावा एक 'टाइगर 3' में एक रोमैंटिक ट्रैक भी गाया है. जिसे अगले कुछ दिनों में रिलीज़ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के ये चार मैच 'टाइगर 3' का बंटाधार कर देंगे!
'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, विशाल जेठवा, रणवीर शौरी और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दीवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: सलमान खान की 'टाइगर 3' की तिजोरी में वर्ल्ड कप 2023 के ये मैच छेद करने वाले हैं