शाहरुख खान की 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो की खूब चर्चा है. शाहरुख के लुक्स से लेकर, उनके एक्शन सीन्स, 'जवान' का बैकग्राउंड म्यूज़िक, एटली के डायरेक्शन और फिल्म की कास्टिंग को लेकर लगातार बातें हो रही हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे के अंदर 'जवान' के प्रीव्यू वीडियो को सारे प्लेटफॉर्म्स पर 112 मिलियन व्यूज़ मिल चुके थे. अब सलमान खान ने भी इसकी तारीफ कर दी है.
सलमान ने 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो शेयर किया, लिखा, ''ये ऐसी फिल्म है जिसे...''
सलमान ने शाहरुख़ की 'पठान' का भी ज़िक्र किया.

अपने इंस्टा और ट्विटर अकाउंट पर सलमान ने 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो शेयर किया. जिसमें उनकी 'पठान' का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि 'जवान' का ट्रेलर उन्हें काफी पसंद आया और वो पहले ही दिन ये फिल्म देखने जाएंगे. सलमान ने कैप्शन में लिखा,
''पठान, 'जवान' बन गया! बहुत बढ़िया ट्रेलर, बहुत मज़ा आया. ये ऐसी फिल्म है, जिसे हम लोगों को थिएटर्स में ही देखना चाहिए. मैं तो पक्के तौर पर 'जवान' को फर्स्ट डे देखने जाऊंगा. मज़ा आ गया, वाह...''
सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का स्पेशल अपीरियंस होने वाला है. 'टाइगर 3' में शाहरुख खान अपने 'पठान' वाले अवतार में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' में शाहरुख और सलमान का एक फाइट सीक्वेंस होगा. जिस तरह 'पठान' फिल्म में शाहरुख खान को सलमान ने बचाया था. उसी तरह 'टाइगर 3' में सलमान खान के किरदार को शाहरुख का किरदार 'पठान 'बचाएगा. ये जेल के अंदर का फाइट सीक्वेंस होगा.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. जो 'टाइगर 3' के सेट का था. इसमें शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे थे. 'टाइगर 3' में शाहरुख के कैमियो को लेकर आइडिया ये था कि ये 'पठान' में सलमान के कैमियो से एक लेवल ऊपर होना चाहिए. इसके लिए यशराज स्टूडियो में सेट बनाया गया था. शाहरुख के एंट्री वाले सीन के लिए स्पेशल सेट डिज़ाइन किया गया है. इस सीक्वेंस को कोरियन स्टंट डायरेक्टर सी-यूंग-ओह (Si-Yeong-Oh) कोरियोग्राफ कर रहे हैं. वहीं केबल कार वाला फाइट सीन और चेज़ सीक्वेंस को साउथ अफ्रीका की स्टंट डिज़ाइनर कंपनी पिरान्हा स्टंट्स तैयार करेगी.
खैर, 'जवान' पर लौटते हैं. ये पहली फिल्म है जिसके लिए साउथ स्टार एटली और शाहरुख खान ने कोलैबरेट किया है. इस फिल्म से नयनतारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मूवी में सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, होंगे. दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीरिएंस होगा. मूवी 07 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, एटली की 'जवान' प्रीव्यू को यश की KGF 2 से ज़्यादा व्यूज़ मिल गए हैं