The Lallantop

पहले सलमान खान को देशद्रोही कहा, फिर BJP नेता ने अपने बोल बदल लिए

भाजपा नेता ने सलमान को लेकर भड़काऊ भाषण दिया. फिर विवाद बढ़ने पर वो सलमान को अच्छा एक्टर कहने लगे.

Advertisement
post-main-image
ठाकुर रघुराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं.

Shah Rukh Khan के बाद अब Salman Khan को लेकर भी एक भाजपा नेता विवादित बयान दिया है. नेता ने सलमान को देशद्रोही कहा है. बयान देने वाले शख्स उत्तर प्रदेश की Yogi Adityanath सरकार के राज्य मंत्री Thakur Raghuraj Singh हैं. रघुराज अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. सलमान पर दिए गए अपने ताज़ा-तरीन स्टेटमेंट में उन्होंने एक्टर को फांसी देने की मांग की है. साथ ही उन्हें पाकिस्तान चले जाने को कहा. मगर विवाद ऐसा बढ़ा कि उन्होंने अपना पूरा बयान ही पलट लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रघुराज हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए पब्लिक को एड्रेस करते हुए कहा,

"सलमान खान देशद्रोही है. सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है. वो पाकिस्तान चला जाए. वो देश के हिंदुओं को अपना नैन-मटक्का दिखाकर पैसा कमाता है और पाकिस्तान को सपोर्ट करता है. वो बांग्लादेश को सपोर्ट करता है. केवल मुसलमानों को सपोर्ट करता है और हिंदुओं से कमाता है. सलमान खान देशद्रोही है. इसको तो फांसी होनी चाहिए."

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए रघुराज ने सलमान को चोर और डकैत भी कहा. उनके मुताबिक,

"मैं हिंदुस्तान के हिंदुओं से अपील करना चाहता हूं कि वो सलमान की पिक्चर बिल्कुल न देखें. वो बेईमान है. साथ ही चोर-डकैत और बदमाश भी है."

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब रघुराज अपने बयानों के कारण विवादों में आए हों. इससे पहले उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और हिन्दू-मुस्लिमों को लेकर भी तमाम बयान दिए हैं. ये अलग बात है कि उन्हें कुछ खास तूल कभी नहीं दिया गया. मगर सलमान पर दिया गया उनका हालिया बयान हर तरफ़ आग की तरह फैलने लगा है.

Advertisement

विवाद इतना बढ़ा कि रघुराज अपने बयान से ही पलट गए. उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया. भाजपा नेता के मुताबिक, वो सलमान को नहीं बल्कि शाहरुख खान को देशद्रोही बोलना चाहते थे. मगर उन्हें दोनों के नाम को लेकर भ्रम हो गया. रघुराज के मुताबिक सलमान अच्छे एक्टर हैं. मगर वो शाहरुख खान हैं जो पाकिस्तान को मदद पहुंचाते हैं. उन्होंने दावा किया है कि शाहरुख ने पाकिस्तान को 265 करोड़ रुपये दिए हैं. साथ ही वो मॉब लिंचिंग और बांग्लादेश में हिंदुओं की मौत पर चुप रहते हैं. 

हाल ही में शाहरुख खान को इस तरह के एक और विवाद का सामना करना पड़ा था. तब भाजपा नेता संगीत सोम ने उन्हें देशद्रोही कहा था. उन्होंने कहा कि भारत के बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब चल रहे हैं. फिर भी शाहरुख वहां के खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में खरीदते रहे हैं. दरअसल, KKR ने IPL 2026 में बांग्लादेशी फास्ट बॉलर मुस्तफिज़ुर रहमान को टीम में शामिल किया था. इस बात पर कोहराम मच गया. मगर बाद में KKR ने अपना फ़ैसला बदला और मुस्तफिज़ुर को टीम से बाहर कर दिया था. 

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर रिलीज के बाद क्यों तिलमिलाया चीन?

Advertisement