Bigg Boss 11 के कंटेस्टेंट Zubair Khan को Salman Khan ने शो में बुरी तरह लताड़ दिया था. महिलाओं के लिए ओछे और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए सलमान ने ज़ुबैर की बखिया उधेड़ी थी. वीकेंड के वार वाले एपिसोड में सलमान खान ने तकरीबन 15 मिनट तक ज़ुबैर को डांट लगाई. शो से निकाले जाने के बाद ज़ुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सलमान के खिलाफ़ बोलते हुए कुछ वीडियो भी ज़ुबैर ने सोशल मीडिया पर डाले. पिछले दिनों सलमान खान को पता लगा कि ज़ुबैर खान बेरोज़गार हैं. सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म Sikandar में काम दिया. हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में ज़ुबैर खान ने खुद ये बात बताई. उन्होंने कहा,
जिसने सलमान खान के खिलाफ़ FIR की, उसे बेरोज़गार देख खुद बुलाकर 'सिकंदर' में काम दिया
2017 में गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए ज़ुबैर खान ने शिकायत की थी. सलमान खान ने संगीतकार साजिद खान के ज़रिए बुलवाकर 'सिकंदर' में काम दिया.

“देखिए, सलमान सर को पता चला कि मुझे काम का इश्यू है. दिक्कत है. और कोई मुझे काम नहीं दे रहा है. तब मुझे साजिद भाई (संगीतकार) का कॉल आया. उन्होंने मुझे बुलाया और ‘सिकंदर' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला सर से मिलवाया. फिर उनकी फिल्म में मुझे अपनी प्रोडक्शन स्किल दिखाने का मौक़ा मिला. फिर मैंने ‘सिकंदर’ के दो शेड्यूल में काम किया और मुझे पैसा मिला.”
‘बिग बॉस 11’ में ज़ुबैर की किसी से बनती नहीं थी. आए दिन उनके झगड़े होते थे. वो फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए भी ओछे शब्दों का इस्तेमाल कर लेते थे. इससे नाराज़ होकर सलमान ने उन्हें समझाया था. ‘सिकंदर’ में अपनी ज़िम्मेदारी के बारे में बताते हुए ज़ुबैर ने कहा,
“सिकंदर के दो शेड्यूल में मैं प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव था. हैदराबाद और मुंबई में शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा. ‘सिकंदर’ के बाद मेरी ज़िंदगी सुधर रही है. लोगों को भी लगा कि ये काम करने वाला बंदा है. फालतूगिरी करनेवाला बंदा नहीं है. ‘बिग बॉस’ के बाद मेरी इमेज बन गई थी कि ये गुंडा टाइप है. मगर ‘सिकंदर’ के बाद लोगों को पता चला कि मैं वैसा नहीं हूं जैसा शो में दिखा. मैं एडवर्टाइजिंग बैकग्राउंड से आता हूं.”
अक्टूबर 2017 में, ज़ुबैर खान ने गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए सलमान के खिलाफ़ FIR दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में ख़बरें आईं कि अप्रैल 2019 में ज़ुबैर खान ने केस वापस ले लिया था. बहरहाल, सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की तैयारी में जुटे हुए हैं. स्पेशल ट्रेनिंग. स्पेशल डाइट ले रहे हैं. यहां तक कि लद्दाख में कम ऑक्सीजन में शूट करने में परेशानी न आए, इसके लिए लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग जैसी ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने एक चेम्बर ख़ासतौर पर तैयार करवाया है. इसमें उतनी ही ऑक्सीजन छोड़ी जाती है जितनी लद्दाख में होती है. सलमान अगस्त से इस फिल्म शूटिंग शुरू करेंगे. जून 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर बन रही इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ँ
वीडियो: सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?