तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय थलापति की रैली में मची भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे पर तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख और एक्टर विजय थलापति ने दु:ख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है. हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें भगदड़ से मची तबाही को देखा जा सकता है (Vijay Karur Rally Stampede).
जान बचाने झोपड़ी में घुसे लोग, भीड़ बढ़ी तो छप्पर फाड़कर निकलने लगे... तमिलनाडु भगदड़ का VIDEO
Vijay Karur Rally Stampede: हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें भगदड़ से मची तबाही को देखा जा सकता है. वहीं, विजय थलापति ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है.


इंडिया टुडे को मिले एक वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने एक लड़का एक झोपड़ी की पुआल तोड़कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. बाद में कई लोग ऐसा ही करते हैं और झोपड़ी की छत पर चढ़कर बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए लोग धूप में घंटों इंतजार करते रहे. रैली में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, कई पार्टी कार्यकर्ता और बच्चे भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए, जिसके बाद विजय ने अपना भाषण रोक दिया. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों से जरूरतमंदों तक इमरजेंसी एंबुलेंस पहुंचाने के लिए भी कहा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम सात बजे अचानक बिजली गुल होने के बाद करूर रैली में भीड़ अनियंत्रित हो गई. रैली में शामिल एक शख्स ने कहा,
तब तक तो सब ठीक था. जब बिजली चली गई, तो सब कुछ तहस-नहस हो गया.
परिवारों ने कार्यक्रम स्थल के पास की संकरी सड़क की ओर भी इशारा किया और कहा कि जब भीड़ आगे बढ़ने लगी, तो हिलने-डुलने या भागने की कोई जगह नहीं थी.
ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश के बाद हुई विजय की रैली, 500 पुलिसवाले थे तैनात, एक पेड़ गिरा और…
मुआवजे का एलानविजय ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. विजय ने कहा,
यह वास्तव में हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है. आपके परिवार के सदस्य के रूप में, मैं अपने उन परिजनों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. साथ ही हर घायल शख्स को 2-2 लाख रुपये देना चाहता हूं, जो इलाज करा रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में है. गृह मंत्रालय ने करूर भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की घटना के पीड़ितों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.
वीडियो: बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट में RCB जिम्मेदार, विराट के नाम की चर्चा क्यों?