The Lallantop

'बेबी जॉन' में सलमान का कैमियो कंफर्म हुआ! वरुण ने क्या डिटेल्स शेयर कर डाली?

Baby John का टीज़र आने के बाद लोग लिख रहे थे कि Salman Khan का बड़ा हिंट मिला है. अब Varun Dhawan ने उनका कैमियो कंफर्म करते हुए क्या बताया.

Advertisement
post-main-image
'बेबी जॉन' के एक बड़े एक्शन सीक्वेंस में सलमान की एंट्री होगी.

Atlee और Varun Dhawan की फिल्म Baby John का टीज़र आ चुका है. इसे टेस्टर कट नाम से रिलीज़ किया गया था. ये फिल्म 2016 में आई तमिल फिल्म Theri का रीमेक है. इस टीज़र के आने से पहले ही ऐसी खबरें चल रही थीं कि फिल्म में Salman Khan का कैमियो होगा. यहां तक कि टीज़र में भी लोगों ने सलमान को खोज निकाला था. टीज़र में उनकी शक्ल तो नहीं दिखी पर लोगों ने एक किरदार की पीठ के शॉट से फिल्म में सलमान के होने के कयास लगाए. हाल ही में वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर एक यूजर के ट्वीट का रिप्लाय दिया जिसके ज़रिए उन्होंने फिल्म में सलमान का कैमियो कंफर्म कर दिया.

Advertisement

वरुण धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आस्क मी सेशन शुरू किया. उन्होंने #varunsays के नाम से टैग चलाया. एक तरह से उन्होंने अपनी फिल्म का अनऑफिशियल प्रमोशन शुरू कर दिया है. यहां उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. इसके दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा,

भाई का कैमियो 'बेबी जॉन' में कितने मिनट का है?

Advertisement

इस पर वरुण ने जवाब दिया,

मिनट नहीं बोलूंगा. इम्पैक्ट बहुत ज़्यादा काफी महीनों का मिलेगा. 

एक और यूजर ने पूछा,

Advertisement

आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें 'बेबी जॉन' में सलमान भाई के कैमियो के बारे में कुछ बताइए. 

वरुण ने जवाब में लिखा,

25 दिसम्बर.

एक यूजर ने पूछा,

क्या 'बेबी जॉन' में कोई सरप्राइज़ है?

इस पर वरुण बोले,

हां, बड़े वाला.

हाल ही में वरुण, राज और डीके की ऐमजॉन वाली सीरीज़ में भी दिखे थे. नाम था 'सिटाडेल: हनी बनी'. यहां उनके साथ समांथा रूथ प्रभु भी लीड में थीं. इस सीरीज़ को लोगों से मिले-जुले रिएक्शंस मिले. लोगों ने उनसे इस सीरीज़ को लेकर भी सवाल पूछे. एक यूजर ने पूछा,

क्या हमें 'सिटाडेल: हनी बनी' का दूसरा सीज़न मिलेगा?

इस पर वरुण ने अपडेट देते हुए जवाब दिया,

अभी तो मैं बैक टू बैक दो फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हूं, फिर 'बेबी जॉन' रिलीज़ हो रही है, उसके बाद 'बॉर्डर 2', तो आप ही बोलो कब शूटिंग करूं ... पर राज और डीके शायद इसकी एक मिनी मूवी बनाने वाले हैं.

बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि 'बेबी जॉन' में सलमान का एक तगड़ा एक्शन सीक्वेंस होगा. जिसमें वरुण और सलमान आमने-सामने होंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इस एक्शन सीक्वेंस को सलमान के हिसाब से ही लिखा गया है. उनकी लेगेसी को ध्यान में रखते हुए इसे बड़े स्केल पर शूट किया गया. असल में एटली ने कई इवेंट्स में सलमान के साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की इच्छा जताई है. वैसे तो 'बेबी जॉन' को A. Kaleeswaran डायरेक्ट कर रहें हैं, पर फिल्म के इस खास हिस्से को एटली ही डायरेक्ट करेंगे. बाकी सलमान और वरुण इससे पहले 'जुड़वा', 'अंतिम' और 'मैं तेरा हीरो' में भी साथ काम कर चुके हैं.

खैर 'बेबी जॉन' की बात करें तो इसमें वरुण के साथ Jackie Shroff, Wamiqa Gabbi और Keerthy Suresh भी नज़र आने वाले हैं. ये कीर्ति सुरेश की पहली हिंदी फिल्म होगी. ये 25 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर मार्केट में खलबली, ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड कलेक्शन कर सकती है फिल्म

Advertisement