The Lallantop

सलमान खान की बर्थडे पार्टी की 12 तस्वीरें और वीडियोज़

सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, संगीता बिजलानी, कार्तिक आर्यन, तबू और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स पहुंचे थे.

Advertisement
post-main-image
संगीता का माथा चूमते सलमान. बीच में केट कटने की तस्वीर. आखिरी फोटो में सलमान और शाहरुख.

27 दिसंबर को Salman Khan का बर्थडे होता है. केट कटने और दोस्त-परिवार के साथ पार्टी की प्रक्रिया 26 दिसंबर की रात को ही हो जाती है. अमूमन सलमान की बड्डे पार्टी उनके पनवेल वाले फार्महाउस पर होती है. मगर इस साल वो मुंबई में ही रहे. क्योंकि उनकी बहन और जीजा यानी अर्पिता और आयुष ने अपने घर पर ये पार्टी रखी थी. क्योंकि इसी दिन उनकी बिटिया आयत का भी जन्मदिन होता है.

Advertisement

बाकी चीज़ें हर साल की तरह ही रहीं. सलमान आए. मीडिया के साथ केक काटा और फिर अंदर चले गए. इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्रिटीज़ इस मौके पर आयुष और अर्पिता के घर पहुंचे हुए थे. इसमें शाहरुख खान से लेकर, तबू, संगीता बिजलानी, पूजा हेगड़े, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, बाबा सिद्दीकी और सुनील शेट्टी समेत तमाम लोग पहुंचे हुए थे. आपको इस इवेंट की 10 तस्वीरें और वीडियोज़ हम नीचे दिखा रहे हैं.

Advertisement

1) शाहरुख खान देर रात सलमान की पार्टी में पहुंचे. कुछ वक्त रुके. फिर निकल गए. सलमान उन्हें नीचे कार तक छोड़ने आए. मीडिया के सामने फोटो खिंचाई गई. फिर चला चली बेला.

Advertisement

2) सलमान की बर्थडे पार्टी में संगीता बिजलानी भी पहुंची थीं. सलमान की लॉन्ग टाइम फ्रेंड हैं. संगीता पार्टी में सबसे पहले पहुंचने वाली सेलेब्स में से थीं. जब वो निकल रही थीं, तो सलमान उन्हें नीचे छोड़ने आए. उनके माथे को चूमा. जब संगीता अपनी गाड़ी की ओर बढ़ीं, तो शेरा उनकी कार का गेट खोलने के लिए बढ़े. सलमान ने रोक दिया. उन्होंने खुद संगीता की गाड़ी का गेट खोला. ये उस पूरे इवेंट का सबसे स्वीट मौका था.

3) तबू भी सलमान को बर्थडे विश करने के लिए इस पार्टी में पहुंची थीं.

4) सलमान की बर्थडे पार्टी में सुनील शेट्टी भी शरीक हुए.

5) कार्तिक आर्यन फिल्म प्रोड्यूसर मुराद खेतानी के साथ पहुंचे थे. ये वही मुराद खेतानी हैं, जो सलमान को लेकर तमिल फिल्म ‘मास्टर’ को हिंदी में रीमेक करना चाहते थे. इसके अलावा वो ‘कबीर सिंह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. 

6) सलमान खान ने बतौर डायरेक्टर रितेश देशमुख की पहली फिल्म 'वेड' के लिए एक गाना किया है. इस इवेंट में रितेश भी अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ स्पॉट किए गए.

7) सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देने वाले हैं. इसलिए इस पार्टी में पूजा भी इनवाइटेड थीं.

8) सोनाक्षी सिन्हा सलमान की फैमिली फ्रेंड हैं. उन्हें लॉन्च भी सलमान ने ही किया था. वो भी इस पार्टी में नज़र आईं.

9) सलमान के दोस्त और प्रोड्यूसर साजिड नाडियाडवाला भी आयुष और अर्पिता के घर हो रहे इस पार्टी में पहुंचे थे. 'किसी का भाई किसी को जान' को पहले साजिद ही प्रोड्यूस करने वाले थे. मगर 'बच्चन पांडे' के पिटने के बाद साजिद ने अपनी अगली फिल्मों पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में उन्होंने सलमान की फिल्म से हाथ खींच लिए. अब उस फिल्म को खुद सलमान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसे में साजिद और सलमान के बीच मनमुटाव की खबरें थीं. मगर साजिद अपनी पत्नी के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे.

undefined

10) बीते दिनों कटरीना के साथ फिल्म 'फोन भूत' में नज़र आए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे.

undefined

इनके अलावा पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, फिल्ममेकर रमेश तौरानी, आपकी अदालत वाले रजत शर्मा, मोहनिश बहल की बिटिया प्रनुतन, भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी और प्रज्ञा जैसवाल जैसे सेलेब्रिटीज़ भी इस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे थे. 

(नोट: सभी तस्वीरें और वीडियोज़ Voompala, Viral Bhayani और Lehren Tv के सोशल मीडिया और यूट्यूब से ली गई हैं.)

वीडियो: सलमान खान ने शेरा के बेटे टाइगर की फिल्म के लिए दो-तीन हीरोइनों को फोन किया है, डायरेक्टर भी तय

Advertisement