एटली की अगली फिल्म में सलमान और रजनीकांत कंफर्म! अनुराग कश्यप की 'बैड गर्ल' का टीज़र यूट्यूब से क्यों डिलीट हुआ? रणवीर सिंह की 'डॉन 3' का विलेन कौन होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.
एटली की A6 में होंगे सलमान खान और रजनीकांत?
पहले से खबरें थीं कि Atlee की A6 में Salman Khan के साथ किसी सुपरस्टार को कास्ट किया जाएगा.
.webp?width=360)
# एटली की अगली फिल्म में सलमान और रजनीकांत कंफर्म!
'जवान' फेम एटली जल्द ही अपने करियर की छठी फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिलहाल इसे A6 के नाम से जाना जा रहा है. एटली अपने कई इंटरव्यूज़ में स्वीकार कर चुके हैं कि इस फिल्म में सलमान खान काम करेंगे. मगर ये दो हीरो वाली फिल्म है. सलमान के साथ किसे कास्ट किया जाएगा, इसको लेकर बड़ी जद्दोजहद चल रही थी. मगर अब इस फिल्म के लिए रजनीकांत का नाम कंफर्म माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही पूरे ताम-झाम के साथ इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
# 'हृदयापूर्वम' में एक्टर मोहनलाल के साथ दिखेंगी मालविका
मलयामल फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल 'हृदयापूर्वम' नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सत्यन अंतिकड डायरेक्ट करेंगे. ये मोहनलाला और सत्यन की एक साथ 18वीं फिल्म होगी. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में मोहनलाल के अपोज़िट मालविका मोहनन को कास्ट किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग 10 फरवरी से कोच्ची में शुरू होगी. मोहनलाल फिल्म की क्रू के साथ 14 फरवरी से जुड़ेंगे.
# अनुराग कश्यप की 'बैड गर्ल' का टीज़र यूट्यूब से डिलीट हुआ
अनुराग कश्यप और वेत्री मारन 'बैड गर्ल' नाम की फिल्म लेकर आए हैं. हाल ही में उसका टीज़र रिलीज़ किया गया. मगर आते ही ये विवादों से घिर गया. इसे लेकर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई कि यू-ट्यूब से इस टीज़र को हटाने की मांग होने लगी. कहा जा रहा है कि इसमें हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाया गया है.
# अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' से जुड़ी मिथिला पालकर
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' से अब मिथिला पालकर भी जुड़ गई हैं. ये एक हॉरर-कॉमेडी हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तबू, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गाबी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पिंकविला के अनुसार मिथिला फिल्म में अक्षय की बहन का रोल निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग पिछली साल दिसम्बर में शुरू हुई थी. शूटिंग मार्च तक खत्म हो जाएगी. 'भूत बंग्ला' 2 अप्रैल, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# रणवीर सिंह की 'डॉन 3' के विलेन होंगे विक्रांत मेसी
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. मेकर्स ने पहले ही बता दिया था कि फिल्म में रणवीर के अपोज़िट कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. फिल्म के विलन की तलाश चल रही थी. जो कि विक्रांत मैस्सी पर आकर रुकी मालूम पड़ती है. विक्रांत 'डॉन 3' में एक स्टाइलिश और सुआव विलन के रोल में दिखलाई पड़ सकते हैं.
# नितेश तिवारी की 'रामायण' का शूट इस दिन शुरू करेंगे यश
नितेश तिवारी की 'रामायण' बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर ने अपने हिस्से का शूट पूरा कर लिया है. मेकर्स उन सीन्स के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. अब पता चला है कि यश इस फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू करेंगे. यश फिल्म में रावण का रोल कर रहे हैं. रणवीर कपूर बने हैं राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका में हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा हैं. पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' पर बड़ा अपडेट, फर्स्ट हाफ लॉक, फरवरी से शुरू होगा प्रमोशन