Atlee की नई फिल्म के साथ जो हो रहा है, उस पर अपने आप में एक ड्रामा फिल्म बन सकती है. खबर आती है कि Jawan के बाद एटली एक टू-हीरो फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक पीरियड एक्शन फिल्म बताई गई. फिर सामने आता है कि इस फिल्म को Salman Khan लीड करने वाले हैं. एटली चाहते थे कि उनके साथ साउथ के किसी सुपरस्टार को लाया जाए. इस क्रम में Rajinikanth और Kamal Haasan के नाम जुड़े. कुछ समय तक दोनों नामों को लेकर थ्योरीज़ चलती रहीं. फिर बताया जाता है कि दोनों ही ये फिल्म नहीं कर रहे. रजनीकांत के पास डेट्स नहीं हैं. दूसरी ओर कमल हासन, फिल्म में सलमान के पिता नहीं बनना चाहते. फिल्म जहां से शुरू हुई थी, वहीं पहुंच गई. कहानी यहीं खत्म नहीं होती. बड़ा अपडेट आता है कि सलमान फिल्म से अलग हो गए. उनकी जगह Allu Arjun की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एटली उस फिल्म में कुछ बदलाव कर रहे हैं. अब उसे अल्लू अर्जुन के साथ ही बनाया जाएगा. मगर 17 मार्च को मिड-डे की नई रिपोर्ट आती है.
एटली की भारी प्लैनिंग! पहली बार साथ आएंगे सलमान खान-अल्लू अर्जुन?
Atlee की इस फिल्म से पहले Salman Khan का नाम जुड़ा. फिर खबर आई कि Allu Arjun ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है.

वो दावा करती है कि एटली, सलमान खान के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. एटली चाहते हैं कि सलमान, अल्लू अर्जुन के साथ पैरेलल लीड रोल करें. इसी सिलसिले में वो सलमान को अप्रोच भी करेंगे. अगर बात बन जाती है तो सलमान फिल्म के हीरो होंगे. वहीं अल्लू अर्जुन एंटी-हीरो के रोल में नज़र आएंगे.
हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट भी दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक,
एटली वाली फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. मेकर्स का प्लान है कि अगस्त 2025 से इसकी शूटिंग शुरू कर दें. अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर एटली एक नई दुनिया रचना चाहते हैं. फिल्म का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. ये फिल्म 2027 में रिलीज़ होगी.
बाकी सलमान की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज़ होने की दहलीज़ पर खड़ी है. ये फिल्म ईद पर आएगी. मेकर्स फिल्म का ट्रेलर काट रहे हैं. खबर है कि अगले आठ दिनों के अंदर ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे. मेकर्स ने अभी तक फिल्म का प्लॉट पूरी तरह से छुपाकर रखा है. ट्रेलर में इसका हिंट दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोग अपनी थ्योरीज़ चला रहे हैं. कुछ जगह लिख रहे हैं कि इंटरवल से पहले रश्मिका के किरदार की मौत हो जाएगी. फिर सिकंदर उसका बदला लेगा. ये सब अनुमान हैं. जब तक ट्रेलर नहीं आ जाता, तब तक कुछ भी साफ नहीं होने वाला.
वीडियो: अल्लू अर्जुन एटली की A6 में काम नहीं करना चाहते हैं?