The Lallantop

आज़ाद भारत के पहले चुनाव पर बनेगी फिल्म, सैफ होंगे पहले इलेक्शन कमिशनर

Saif Ali Khan की फिल्म उस चुनाव की कहानी दिखाएगी जिसके बाद Jawaharlal Nehru देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे.

Advertisement
post-main-image
सैफ फिलहाल 'ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर' की शूटिंग कर रहे हैं.

साल 1947 में ये देश आज़ाद हो गया था. फिर चाहे किसी एक्टर को भले ही लगे कि तब सो-कॉल्ड आज़ादी मिली थी. खैर आज़ादी के बाद पहले जनरल इलेक्शन 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 के बीच हुए थे. अब उस पर एक फिल्म बनने जा रही है. पीपींगमून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को Raees वाले Rahul Dholakia बनाने वाले हैं. लीड रोल में Saif Ali Khan और Pratik Gandhi होंगे. प्रतीक, राहुल की अगली फिल्म ‘अग्नि’ में भी नज़र आएंगे. ये 06 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. 

Advertisement

बाकी नई फिल्म की बात करें तो सैफ भारत के पहले इलेक्शन कमिशनर सुकुमार सेन के रोल में नज़र आएंगे. उन्होंने नेतृत्व में ही देश के शुरुआती दो चुनाव हुए थे. उस समय आम जनता और सरकारी अधिकारियों में से किसी को भी चुनावी प्रक्रिया को लेकर पूरी समझ नहीं थी. ऐसे में किन तकलीफों का सामना करना पड़ा. लोगों के दरवाज़ों तक जागरूकता कैसे पहुंचाई गई, फिल्म ऐसे ही पहलुओं को जगह देगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ढोलकिया बीते कुछ सालों से इस सब्जेक्ट पर रिसर्च कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि फिल्म को इतिहास में घटी घटनाओं के एकदम करीब रखा जाए. इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. ‘अग्नि’ की रिलीज़ के बाद राहुल पूरी तरीके से इस पर जुट जाएंगे. ये फिल्म एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल है. यानी सीधा नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ होगी.  

        

Advertisement

बता दें कि सैफ फिलहाल ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म भी सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. पहले कहा जा रहा था कि ये 2024 के अंत तक रिलीज़ होगी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये 2025 के बीच में ये फिल्म रिलीज़ हो सकती है. ये फिल्म एक चोरी की कहानी दिखाएगी जहां सैफ के सामने जयदीप अहलावत होंगे. इस फिल्म को रॉबी ग्रेवाल डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. उससे फारिग होने के बाद वो ‘कर्तव्य’ पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट बनाएगा. ‘कर्तव्य’ एक इंवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म होगी. उसके बाद वो ‘रेस’ फ्रैंचाइज़ में लौटने वाले हैं. पिछली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ ‘रेस 4’ को अकेले लीड नहीं करेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उनके साथ नज़र आएंगे. ‘रेस 4’ से इस फ्रैंचाइज़ को रीबूट किया जाएगा. बताया गया था कि इसकी शूटिंग मार्च 2025 से शुरू होने वाली है. लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.            
 

वीडियो: सैफ अली खान की 'रेस 4' में इस बार नए एक्टर की होगी एंट्री!

Advertisement
Advertisement