The Lallantop

"खून से लथपथ, चाकू हड्डी से...", सैफ अली खान की कंडीशन का सच डॉक्टरों ने बता दिया

लीलावती अस्पताल के COO डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने सैफ की हेल्थ अपडेट दी. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब सैफ पर उनके घर में हमला हुआ तो उन्होंने ‘एक हीरो की तरह’ हमलावर का सामना किया. वहीं एक्टर को अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर ने बताया कि उसने उनसे कोई पैसे नहीं लिए.

Advertisement
post-main-image
डॉक्टर ने आगे कहा कि सैफ "भाग्यशाली" थे कि वो बाल-बाल बच गए. (फोटो- PTI)

चाकू से हुए हमले के बाद एक्टर सैफ अली खान मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में रिकवर कर रहे हैं (Saif Ali Khan Attacked). पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अटैक की रात क्या-क्या हुआ, इसको लेकर कई थ्योरीज सामने आई हैं. इन सब के बीच सैफ अली खान को देख रही मेडिकल टीम ने उनके जज्बे की तारीफ करते हुए उन्हें ‘Hero’ बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि सैफ अली खान ‘भाग्यशाली’ हैं कि वो बाल-बाल बच गए.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लीलावती अस्पताल के COO डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने सैफ की हेल्थ अपडेट दी. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब सैफ पर उनके घर में हमला हुआ तो उन्होंने ‘एक हीरो की तरह’ हमलावर का सामना किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नीरज ने बताया,

"वो अभी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. टेस्ट्स में सामने आया है कि उनकी सेहत में सुधार हुआ है. उन्हें ICU से एक स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. आज हम उन्हें देखने आने वाले विजिटर्स पर नजर रखेंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि वो आराम करें."

Advertisement

डॉक्टर ने आगे कहा कि चाकू का घाव सैफ की रीढ़ से सिर्फ़ 2 मिलीमीटर दूर था. अगर चाकू और ज्यादा अंदर जाता तो रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो सकती थी. उन्होंने कहा,

“वो भाग्यशाली हैं, वो सिर्फ़ 2 मिलीमीटर से बच गए. जिस जगह चाकू लगा था, रीढ़ की हड्डी सिर्फ 2 मिलीमिटर दूर थी और उसमें चोट लग सकती थी. वो बहुत-बहुत भाग्यशाली हैं.”

डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान ‘खून से लथपथ’ हालत में अस्पताल आए थे.

Advertisement

सैफ का ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा कि अब सैफ की हालत ‘बहुत अच्छी’ है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें थोड़ा चलने को कहा है. नितिन ने बताया,

“वो ठीक से चल सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं है. उन्हें बहुत दर्द या कोई अन्य लक्षण नहीं है, इसलिए उन्हें ICU से एक विशेष कमरे में ले जाना सेफ है. हमने केवल यही सलाह दी है कि उन्हें कुछ समय के लिए आराम करना होगा, क्योंकि उनके घाव, खास तौर पर जो पीठ पर हैं, उनसे इन्फेक्शन की संभावना हो सकती है.”

डॉक्टर डांगे ने आगे बताया कि सैफ की मूवमेंट्स लगभग एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधित हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट थी, जिसे ठीक कर दिया गया है. रीढ़ से जो तरल पदार्थ निकल रहा था उसे भी ठीक कर दिया गया है, जिससे संक्रमण की संभावना हो सकती थी.

ऑटो ड्राइवर ने क्या बताया?

सैफ अली खान को रात में ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा अस्पताल तक ले गए थे. भजन का कहना है उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ 'कुर्ता' पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, वो बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो ड्राइवर ने मीडिया को बताया,

''जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वो सैफ अली खान हैं.''

ड्राइवर ने बताया कि जब वो सैफ के घर सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे रिक्शा रोकने के लिए कहा. उन्होंने बताया,

"फिर खून से लथपथ सफेद कुर्ता पहने सैफ ऑटो में चढ़ गए. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर चोट थी, लेकिन हाथ पर चोट नहीं लगी थी."

जब ड्राइवर से पूछा गया कि क्या अभिनेता के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे, तो उन्होंने कहा,

"सैफ ऑटो में चढ़ गए. एक सात-आठ साल का लड़का भी रिक्शा में चढ़ गया."

ड्राइवर ने बताया कि पहले बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा के ही लीलावती अस्पताल में जाने को कहा. ड्राइवर ने कहा,

"जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने गेट पर गार्ड को आवाज़ लगाई और उससे कहा, कृपया स्ट्रेचर ले आओ. मैं सैफ अली खान हूं."

ड्राइवर के मुताबिक ऑटो सुबह करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचा था. ड्राइवर ने कहा कि उसने एक्टर को सात से आठ मिनट में अस्पताल छोड़ने के बाद उनसे किराया नहीं लिया. राणा ने कहा कि अभिनेता ऑटो में बैठे लड़के से बात कर रहे थे.

वीडियो: सैफ अली खान मामले में पकड़ा गया संदिग्ध शाहरुख खान के घर के पास क्यों पहुंचा था?

Advertisement