The Lallantop

RRR का ये सीन बना ट्विटर पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला इंडियन वीडियो

ये NTR जूनियर का वही सीन है, जिसमें वो शेर और कई अन्य जानवरों के साथ एक ट्रक से कूदते हैं.

Advertisement
post-main-image
फिल्म RRR के एक सीन में NTR जूनियर.

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1. RRR का ये सीन ट्विटर पर बना सबसे मोस्ट व्यूड वीडियो

RRR फिल्म का एक ट्विटर पर खूब शेयर हो रहा है. ये NTR जूनियर का वो सीन है, जिसमें वो शेर और कई जानवरों के साथ एक ट्रक से कूदते हैं. इस सीन को ट्विटर पर अब तक 10 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ट्विटर पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज़्यादा का आंकड़ा पार करने वाला ये पहला भारतीय वीडियो हो.

Advertisement

2. एमिलिया क्लार्क ने बताया दिमाग का बड़ा हिस्सा काम नहीं करता

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में डेनेरिस टार्गेरियन का रोल करने वाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क ने बताया कि वो दो बार brain aneurysms से जूझ चुकी हैं. BBC वन को दिए इंटरव्यू में एमिलिया ने बताया कि इस बीमारी की वजह से उनके दिमाग का एक बड़ा हिस्सा काम नहीं करता. हालांकि इसकी वजह से उन्हें अपनी दिनचर्या में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता.

3. रिया कपूर की फिल्म में काम कर सकती हैं शहनाज़ गिल

Advertisement

शहनाज़ गिल, सलमान की फिल्म 'भाईजान' से अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं. अब चर्चा है कि उन्हें रिया कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. इसमें शहनाज़ के साथ अनिल कपूर भी दिखाई दे सकते हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे रिया कपूर के पति करण बूलानी.

4. शक्तिमान के प्रोड्यूसर बनाएंगे मधुबाला पर बायोपिक

मधुबाला की छोटी बहन 'शक्तिमान' के प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर दिग्गज एक्ट्रेस की बायोपिक बनाने जा रही हैं. इस फिल्म में किसी बड़ी फीमेल स्टार को कास्ट किया जाएगा. इस फिल्म को टॉप लेवल के फिल्ममेकर डायरेक्ट करेंगे. एक्टर और डायरेक्टर के नामों की घोषणा होनी बाकी हैं. अगले साल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बात कही जा रही है.

5. सेलेब्रिटी कॉमेडी सीरीज़ 'केस तो बनता है' का ट्रेलर आया

'केस तो बनता है' नाम की एक कोर्टरूम सेलेब्रिटी कॉमेडी सीरीज़ आ रही है. इसमें रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला होस्ट के तौर पर नज़र आएंगी. इस शो में करण जौहर, रोहित शेट्टी और करीना कपूर जैसे स्टार्स बतौर गेस्ट हिस्सा लेंगे. इस शो को अमेज़न मिनी टीवी पर रिलीज़ किया जाएगा.

6. 1 अगस्त से रुक सकती है सभी तेलुगु फिल्मों की शूटिंग

1 अगस्त से सभी तेलुगु फिल्मों की शूटिंग रुक सकती है. ऐसा इंडस्ट्री को restructure करने के मक़सद से किया जा रहा है. क्योंकि प्रोड्यूसरों का मानना है कि पैंडेमिक के बाद फिल्मों की कमाई गिर गई है, जबकि उन्हें बनाने पर आने वाला खर्चा काफी बढ़ गया है. 1 अगस्त से फिल्मों की शूटिंग रोककर एक प्लान बनाया जाएगा, जिसके हिसाब से तमाम फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में शूट करेंगे.  

7. अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर किया KRK के बेटे का स्वागत

KRK के बेटे फैसल ने ट्विटर पर अपना अकाउंट शुरू किया. अभिषेक बच्चन ने उनका स्वागत करते हुए लिखा-

‘फैसल इस झमेले में आपका स्वागत है. खूब मेहनत करो और अपने मात-पिता का नाम रौशन करो.’

अभिषेक बच्चन और फैसल के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत का स्क्रीनग्रैब.

Advertisement