The Lallantop

राम चरण ने कहा: "मेरी वाइफ शाहरुख की और मैं सलमान का फैन हूं"

राम चरण ने सलमान से मुलाकात का भी किस्सा सुनाया.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान ने राम चरण को घर मिलने बुलाया था

आजकल RRR स्टार राम चरण सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' को पहले गोल्डन ग्लोब मिला. फिर ऑस्कर मिल गया. वो 17 मार्च को भारत लौटे. राजदीप सरदेसाई को इंडिया टुडे कॉनक्लेव में इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने शाहरुख और सलमान को लेकर भी बात की. सलमान खान उनके फेवरेट ऐक्टर हैं. वो जब मुंबई गए थे, तो सलमान ने उन्हें मिलने बुलाया था.

Advertisement

दरअसल अपने शुरुआती दिनों में राम चरण मुंबई फिल्म की पढ़ाई करने आए थे. उनसे उन्हीं दिनों के बारे में पूछा गया. जब वो मुंबई में थे, तो किस ऐक्टर से जाकर मिलना चाहते थे? जैसे वो किसी के पास गए हों और कहा हो, “मैं राम चरण, चिरंजीवी का बेटा.” इस पर राम चरण ने सलमान खान से मिलने का एक किस्सा सुनाया.  

इससे पहले कि मैं मिलना चाहूं. सलमान खान ने मुझे खुद मिलने बुलाया था. वो और मेरे डैड बहुत पुराने दोस्त हैं. उन्होंने बहुत पहले Thumps Up का एक ऐड किया था.

Advertisement

राम चरण ने आगे की बातचीत में बताया:

सलमान खान ने मुझे बुलाकर कहा: "मुझे पता चला बेटा तुम मुंबई में हो".  मुझे लगा इन्हें कैसे पता चला? मुझे लगता है, मुंबई में ऐसा कुछ नहीं होता तो सलमान खान को न पता हो.  उनके वॉर्म्थ रिसेप्शन का मैं कायल हो गया था. आज भी याद है.

इस पर राजदीप सरदेसाई ने कहा कि वो बहुत अच्छे होस्ट हैं. पर ये खतरनाक भी होता है, जब वो आपको बुलाएं. उनकी रात सुबह पांच बजे तक खत्म नहीं होती.

Advertisement

इस पर राम चरण का जवाब था:

सलमान बहुत ग्रेसफुल हैं. और जो उनके साथ रुकना चाहता है, वो खुद रुकता है. सलमान किसी को सुबह तक नहीं रोकते.

इसी इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट ऐक्टर कौन है? उन्होंने सलमान खान का नाम लिया. ये भी कहा कि सलमान खान का मैं फैन हूं और शाहरुख की फैन मेरे वाइफ है.

वीडियो: RRR के एक्टर राम चरण ने ऑस्कर के पीछे की मेहनत, साउथ की फिल्मों और बॉलीवुड पर क्या बताया?

Advertisement