The Lallantop

'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' की पहले दिन की कमाई देखकर करण जौहर निराश होंगे

रणवीर-आलिया की 'रॉकी रानी...' 2023 की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
post-main-image
'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' के एक सीन में रणवीर और आलिया.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ने पहले दिन टिकट खिड़की से 11.10 करोड़ रुपए की कमाई है. उम्मीद थी कि ये फिल्म 15 करोड़ रुपए की ओपनिंग पा सकती है. पहले दिन 12 करोड़ से ऊपर की कमाई को भी ठीक-ठाक माना जाता. मगर Karan Johar की फिल्म उससे थोड़ी कम रही गई. हालांकि शनिवार और रविवार की फिल्म की कमाई में उछाल आने की बात कही जा रही है.

Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई का बड़ा हिस्सा टीयर 1 शहरों से आया है. इसमें मल्टीप्लेक्स वाली ऑडियंस का बड़ा योगदान है. सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है. मगर मेकर्स को भरोसा है कि अगले दो दिनों टीयर 2 और 3 वाली जनता को भी सिनेमाघरों आएगी. क्योंकि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉज़िटिव है.

'रॉकी और रानी...' इन दिनों थिएटर्स में इकलौती फ्रेश फिल्म है. इसके आसपास कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. 'ओपनहाइमर', 'बार्बी' और 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग: पार्ट 1' जैसी हॉलीवुड फिल्में भी लगी हुई हैं. मगर उनकी रिलीज़ को हफ्ता बीत चुका है. बज़ ठंडा पड़ चुका है. बावजूद इसके रणवीर और आलिया स्टारर इस फिल्म का कमाई न कर पाना भारी चिंता का विषय है.

Advertisement

11.10 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' साल 2023 की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इस साल पहले दिन दिन देशभर से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्में आप नीचे देख सकते हैं-

1) पठान- 57 करोड़ रुपए 
2) आदिपुरुष- 36 करोड़ रुपए 
3) किसी का भाई किसी की जान- 15.81 करोड़ रुपए 
4) तू झूठी मैं मक्कार- 15.73 करोड़ रुपए 
5) भोला- 11.20 करोड़ रुपए

(सभी आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक)

Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से दूसरे और तीसरे दिन वापसी की मजबूत उम्मीद है. ट्रेड के जानकारों के मुताबिक शनिवार को ये फिल्म 14-15 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है. ऐसे में रविवार यानी वीकेंड का आखिरी दिन फिल्म के लिए बहुत ज़रूरी हो जाता है. इसी दिन की कमाई तय करेगी कि 'रॉकी और रानी...' का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहता है. क्योंकि सोमवार से तो कमाई में भारी गिरावट दर्ज होनी तय है.

हिंदी फिल्में तमाम कोशिशों और जुगत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही. हॉलीवुड फिल्मों ने थिएटर्स को चलायमान रखा हुआ है. 

* क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपनहाइमर' ने 8 दिन में 77 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 

* ग्रेटा गर्विग डायरेक्टेड ‘बार्बी’, देसी टिकट खिड़की से 30 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 

* टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग: पार्ट 1' जल्द ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली है.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी और आमिर बशीर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: सेक्स सीन में भगवद् गीता देख ओपेनहाइमर पर भड़के मोदी के मंत्री, कहा- सीन पास कैसे हुआ?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement