Rishab Shetty की Kantara: A Legend – Chapter 1 इस साल की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 02 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग भी पूरी हुई है. उसके बाद मेकर्स ने सेंसर सर्टिफिकेट के लिए फिल्म को CBFC में सबमिट किया. अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ को क्लियर कर दिया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई भी विजुअल कट नहीं लगवाए हैं. यानी कोई भी सीन काटा नहीं गया. उन्होंने फिल्म में बस दो बदलाव सुझाए थे. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 45वें मिनट पर हाथ से एक अश्लील इशारा किया गया था. उसे हटाकर एक नया शॉट लगाया गया. साथ ही 52 और 53 मिनट वाले सीन में कुछ किरदारों को ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाया गया. सेंसर बोर्ड ने उस सीन में एक चेतावनी जोड़ने को कहा है कि नारकोटिक ड्रग्स और सायकोट्रोपिक सब्सटेंस का सेवन और तस्करी कानूनन प्रतिबंधित है और इसके लिए सज़ा व जुर्माना हो सकता है.
'कांतारा चैप्टर 1' पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई, अश्लील इशारा हटवाया!
'कांतारा' के प्रीक्वल का रनटाइम पिछली फिल्म से भी ज़्यादा होने वाला है.


इन बदलावों के बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया. इस सर्टिफिकेट के अंतर्गत हर कोई ये फिल्म देख सकता है, बस 16 साल से कम उम्र वालों को बड़ों की निगरानी में ये फिल्म देखनी होगी. फिल्म का रनटाइम 168 मिनट और 53 सेकंड बताया जा रहा है. यानी ये 2 घंटे 48 मिनट और 53 सेकंड लंबी फिल्म होगी. बता दें कि ये ओरिजनल ‘कांतारा’ से लंबी होगी. साल 2022 में आई ‘कांतारा’ 2 घंटे 28 मिनट की थी. पहली वाली फिल्म कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सरप्राइज़ हिट साबित हुई. 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 300 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. उसके बाद मेकर्स ने तय किया कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ को बड़े स्केल पर बनाया जाएगा. इसे एक पैन-इंडिया फिल्म की तरह ही बनाया और रिलीज़ किया जाएगा.
फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को लेकर उन पर बहुत ज़्यादा प्रेशर था. क्योंकि इस बार वो तमिल, तेलुगु, हिन्दी और स्पैनिश वर्ज़न को लेकर भी सोच रहे थे. मेकर्स ने तय किया था कि वो इस फिल्म का ज़्यादा प्रमोशन नहीं करेंगे. सीमित प्रमोशन के बावजूद फिल्म को लेकर तगड़ा बज़ बना हुआ है. कर्नाटक में फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है, और आलम ऐसा है कि सिनेमाघर वालों को सुबह 06:30 बजे के शो जोड़ने पड़े हैं. 02 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
वीडियो: 'कांतारा 2' बनाम 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी': ऋषभ शेट्टी ने मांगे थिएटर्स से 100 परसेंट शोज़