साल 2022 में 'कांतारा' आई और ऋषभ शेट्टी ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फिर 2025 में 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज़ होती है. इस फिल्म से ऋषभ ने अपने दायरों को सिर्फ खींचा नहीं, बल्कि अपनी रेखाएं बना डाली. ये फिल्म देखकर सिर्फ आम जनता ही लहालोट नहीं हो रही, फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि कोई आदमी खुद एक्टिंग और डायरेक्शन का ज़िम्मा संभालते हुए इतने कमाल का सिनेमा कैसे रच रहा है. 'किरीक पार्टी' के दिनों से ही कन्नड़ा ऑडियंस ऋषभ के काम का लोहा मान चुकी है. 'कांतारा' उन्हें पूरे देशभर में ले गई. मगर ऋषभ सिर्फ यहां नहीं रुकने वाले. वो आने वाली दो बड़ी फिल्मों को लीड कर रहे हैं. उन फिल्मों में ऐसी क्या खासियत है कि उनका इंतज़ार पूरा इंडिया करेगा, अब यही बताएंगे.
ऋषभ शेट्टी की 'जय हनुमान' और 'छत्रपति शिवाजी महाराज' का पूरा तिया-पांचा इन 9 बातों से समझिए!
एक फिल्म में 'जवान' और 'पठान' जैसी बड़ी फिल्मों के टेक्निशियन काम कर रहे हैं. दूसरी फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ खुद राजामौली कर चुके हैं.


#1. जय हनुमान
-साल 2024 में ‘हनु-मैन’ नाम की एक तेलुगु फिल्म आई. कहानी एक लड़के की थी जिसे हनुमान जी की शक्तियां मिल जाती हैं, और वो फिर उनका इस्तेमाल कर के बुरी ताकतों से लड़ता है. क्लाइमैक्स में दिखाया गया कि उसकी मदद के लिए खुद भगवान हनुमान आते हैं. ये फिल्म हिट रही. अंत में मेकर्स ने टीज़ किया कि वो इस फिल्म का सीक्वल भी लाएंगे. उसका नाम होगा ‘जय हनुमान’. तब बताया गया कि ‘जय हनुमान’, ओरिजनल फिल्म की प्रीक्वल हो सकती है. यानी कहानी पुराने काल में जाएगी. मगर ऐसा नहीं होगा. ‘जय हनुमान’ की कहानी आज के समय में ही घटेगी. दिखाया जाएगा कि कैसे हनुमान जी ने भगवान राम को एक वचन दिया था, कि वो अज्ञातवास में रहेंगे. लेकिन अब कलियुग का प्रकोप बढ़ने लगता है. हनुमान जी उससे लड़ने के लिए अपने अज्ञातवायस से बाहर आते हैं.
-‘जय हनुमान’ को कौन लीड करेगा, ये सवाल लंबे समय तक बना रहा. प्रशांत वर्मा ने कई इंटरव्यूज़ में अलग-अलग एक्टर्स की ओर इशारा किया. कभी खबर आई कि इस फिल्म में यश, हनुमान जी का रोल करेंगे. तो कभी किसी और सुपरस्टार का नाम जुड़ा. प्रशांत ने ये तक कहा कि उनकी कुछ बड़े बॉलीवुड स्टार्स से भी बातचीत चल रही है. फिर आता है ऑफिशियल अनाउंसमेंट. फर्स्ट लुक पोस्टर में ऋषभ शेट्टी, हनुमान जी के किरदार में दिखते हैं. उन्होंने भगवान राम की मूर्ति को स्नेहपूर्वक अपने हाथों में उठाया हुआ है. ऋषभ शेट्टी इस फ्रैन्चाइज़ में हनुमान जी का रोल करेंगे. उनके अलावा राणा दग्गुबाती भी एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे. राम चरण का नाम भी इस फिल्म से जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि वो भगवान राम का रोल करने वाले हैं. लेकिन अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.
-‘जय हनुमान’ को ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ही बनाने वाले हैं. ‘हनु-मैन’ के ज़रिए प्रशांत वर्मा ने अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव रखी थी. उन्होंने अनाउंस किया कि वो अपने यूनिवर्स की छत के नीचे कई सुपरहीरो फिल्में बनाने वाले हैं. वो सभी फिल्में प्रशांत खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे, लेकिन किसी-न-किसी क्षमता में उनसे जुड़े रहेंगे. यही वजह है कि ‘हनु-मैन’ के आते ही वो ‘जय हनुमान’ पर काम नहीं कर सके. ‘अधीरा’ और बाकी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने लगे. अब वो ‘जय हनुमान’ पर ही अपना ध्यान बनाए रखेंगे. ‘हनु-मैन’ से वो साबित कर चुके हैं कि वो एक बड़े स्केल की फिल्म माउंट कर सकते हैं. खुद एसएस राजामौली ने उनकी तारीफ की थी. अब वो यही कारनामा ‘जय हनुमान’ में भी दोहराने की कोशिश करेंगे.
-‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट के वक्त खबर आई थी कि इसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. मगर फिल्म पर काम खिंचता चला गया. दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी भी पूरी तरह से ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर व्यस्त थे. अब ऋषभ उस फिल्म से फ्री हो चुके हैं. अपना सारा समय और एनर्जी ‘जय हनुमान’ पर लगाएंगे. खबर है कि जनवरी 2026 से ‘जय हनुमान’ फ्लोर पर चली जाएगी. मेकर्स का प्लान है कि इस फिल्म को 2027 में बड़े परदे पर रिलीज़ किया जाए.
-फिलहाल सिर्फ ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट लुक पोस्टर ही बाहर आया है. कहानी, कास्ट को लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए. उसके बावजूद फिल्म विवादों में फंस गई. जनवरी 2025 में खबर आती है कि तिरुमल राव नाम के एक वकील, ऋषभ शेट्टी और मेकर्स के खिलाफ कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि मेकर्स ने हनुमान जी के चित्रण के साथ छेड़छाड़ की है. उन्होंने हनुमान जी के लुक की जगह एक्टर के चेहरे को ज़्यादा तवज्जो दी है. इस मामले पर ‘जय हनुमान’ की टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया था.
#2. द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज
-03 दिसम्बर 2024 के दिन एक बड़ा अनाउंसमेंट आया. अविभाजित भारत के नक्शे के सामने ऋषभ शेट्टी की तस्वीर थी. वो छत्रपति शिवाजी महाराज के गेटअप में थे. इस पोस्टर पर बोल्ड फॉन्ट में लिखा था, ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’. ऋषभ शेट्टी उनके किरदार को परदे पर उतारने वाले हैं.
-‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर संदीप सिंह इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा. संदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इसे बड़े बहुत स्केल पर माउंट कर रहे हैं. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वो कई सालों से इसे बनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही इस रोल के लिए ऋषभ उनकी पहली और इकलौती पसंद थे.
-ये फिल्म सिर्फ बजट के लिहाज़ से बड़ी फिल्म नहीं होगी. मेकर्स का प्लान है कि कमाल के टेक्निशियन्स इस प्रोजेक्ट को संवारे, इसे खड़ा करें. प्रीतम फिल्म के लिए म्यूज़िक बनाएंगे. वहीं ‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिलखा भाग’ जैसी फिल्मों के गीत लिख चुके प्रसून जोशी इस फिल्म के लिरिसिस्ट हैं. संजय लीला भंसाली की ‘राम-लीला’ पर काम कर चुके सिद्धार्थ-गरिमा इस फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले लिखेंगे. मणि रत्नम की मैग्नम ओपस ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन की नज़र से आप ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की दुनिया देखेंगे. ऑस्कर विनर रसूल पुकुट्टी फिल्म के साउंड डायरेक्टर हैं. ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए एक्शन रच चुके क्रेग मैकरे इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं.
-मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 21 जनवरी 2027 के दिन ये फिल्म रिलीज़ होगी. हालांकि अब ऐसा होना थोड़ा मुश्किल हो गया है. उसकी वजह है कि जनवरी 2026 से ऋषभ ‘जय हनुमान’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया कि वो ‘जय हनुमान’ से फारिग होने के बाद ही ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ पर काम शुरू करेंगे.
‘जय हनुमान’ और ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ सिर्फ ऋषभ के लिए ही बड़ी फिल्में नहीं हैं, बल्कि इंडियन सिनेमा के भी दो ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट हैं. ये दोनों फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं, ये देखने लायक होगा.
वीडियो: सिर्फ पाँच दिन में 'कांतारा चैप्टर वन' ने सात ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ा