The Lallantop

साउथ इंडियन सुपरस्टार्स की वो 5 फिल्में, जो टिकट खिड़की पर क्लैश करने वाली हैं

Project K और SSMB 28 से प्रभास और महेश बाबू की टक्कर तो पक्की है. जानिए और कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
SSMB 28 के पोस्टर पर महेश बाबू. 'सूर्या 42' का फर्स्ट लुक. 'प्रोजेक्ट के' का पोस्टर.

Mahesh Babu की नई फिल्म SSMB 28 का फर्स्ट लुक आया है. साथ में फिल्म की रिलीज़ डेट भी बताई गई. त्रिविक्रम डायरेक्टेड ये पिक्चर 13 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में उतरेगी. मगर महेश बाबू से पहले चार साउथ इंडियन सुपरस्टार्स अपनी फिल्में पोंगल/मकर संक्रांति पर रिलीज़ करने की घोषणा कर चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1) Project K

सबसे पहली फिल्म है प्रभास स्टारर 'प्रोजेक्ट के'. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसे 'महानती' फेम नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से है. इसका बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. 'प्रोजेक्ट के' 12 जनवरी, 2024 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

Advertisement
project k, prabhas, deepika, amitabh
‘प्रोजेक्ट के’ का पोस्टर.
2) RC 15 उर्फ Game Changer

RRR के बाद राम चरण की अगली फिल्म का नाम होगा 'गेम चेंजर'. इस बात की घोषणा राम चरण के बर्थडे के दिन यानी 27 मार्च को की गई. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी. ये फिल्म भी 2024 में सक्रांति के मौके पर रिलीज़ होनी थी. मगर अब इसका चांस बहुत कम लग रहा है. क्योंकि पहले ही दो सुपरस्टार्स ने अपनी फिल्में इस तारीख पर अनाउंस कर दी हैं. मगर जब तक नई रिलीज़ डेट नहीं आ जाती है, तब तक इसे सक्रांति 2024 रिलीज़ मानकर ही देखा जा रहा है.

3) Indian 2

कमल हासन स्टारर ब्लॉकबस्टर 'इंडियन' का रीमेक है ‘इंडियन-2’. इस फिल्म में कमल हासन के साथ रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल काम कर रही हैं. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म वाले डायरेक्टर शंकर ही बना रहे हैं. राम चरण की 'गेम चेंजर' और 'इंडियन 2' को शंकर साथ-साथ डायरेक्ट कर रहे हैं.  

indian 2, kamal hassan,
‘इंडियन 2’ के पोस्टर पर कमल हासन.
4) Suriya 42

सुपरस्टार सूर्या के करियर की 42वीं फिल्म. इसे खूब धूम-धाम के साथ बनाया जा रहा है. ये 350 करोड़ रुपए के बजट में बन रही पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में सूर्या के साथ दिशा पाटनी और योगी बाबू जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इसे सिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की टेंटेटिव रिलीज़ डेट पोंगल 2024 बताई गई थी.

Advertisement

प्रभास, महेश बाबू, सूर्या, कमल हासन और राम चरण जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में पोंगल/सक्रांति के मौके पर शेड्यूल्ड हैं. हालांकि 'प्रोजेक्ट के' और SSMB 28 के अलावा किसी तीसरी फिल्म के इस तारीख पर रिलीज़ होने की संभावनाएं बहुत कम हैं. जब फिल्में अनाउंस होती हैं, तब उनकी एक टेंटेटिव रिलीज़ डेट बता दी जाती है. उसके बाद फिल्म पर जिस रफ्तार से काम होता है, उसके हिसाब से रिलीज़ डेट्स बदलती रहती हैं.

पोंगल 2023 पर चार बड़ी फिल्में रिलीज़ होनी थीं. मगर हुईं सिर्फ दो. थलपति विजय की 'वारिसु' और सुपरस्टार अजीत की 'थुनिवु'. जबरदस्त क्लैश के बावजूद दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की. हालांकि विजय थोड़े मार्जिन से आगे रहे. 

इसलिए 2024 जनवरी में भी बाकी फिल्मों को छोड़ भी दें, तो प्रभास और महेश बाबू की टक्कर तो पक्की लग रही है. मगर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. देखते हैं क्या होता है! 

वीडियो: आदिपुरुष से लेकर थलपति विजय की वारिसु, Mega 154 और वीर सिम्हा रेड्डी का भयंकर क्लैश होगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement