साल 2012 में Anurag Kashayp की फिल्म आई थी. नाम था Gangs of Wasseypur. जिसे समय के साथ कल्ट फिल्म का दर्जा दे दिया गया. अभी हाल ही में Ravi Kishan ने बताया कि उन्होंने अनुराग की ये फिल्म क्यों नहीं की.
''अनुराग कश्यप के पास मुझे कास्ट करने का बजट नहीं था'' - रवि किशन
Ravi Kishan ने बताया Anurag Kashayp की Gangs of Wasseypur में उन्हें बहुत मज़बूत किरदार ऑफर हुआ था.

Shubhankar Mishra के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा कि उनके खिलाफ कई तरह की अफवाहें उन दिनों बाज़ार में घूम रही थीं. कुछ सही थी. कुछ नहीं. रवि ने कहा,
''अनुराग कश्यप को किसी ने कहा था कि हम दूध से नहाते थे. ये सच भी था. हमें दूध से नहाना अच्छा लगता था. उस वक्त'मैं दीवाना था. नॉर्मल आदमी होता तो टिफिन लेकर ऑफिस जाकर काम करता. तो उस वक्त था मेरे अंदर ऐसा कुछ. जब अनुराग कश्यप को ये पता चला तो उन्होंने सोचा होगा कि इतना बजट ही नहीं है मेरे पास. किसी ने और भी बहुत सारी अफवाहें मेरे बारे में उड़ा दी थीं. उसी चक्कर में वो फिल्म हाथ से चली गई.''
रवि किशन ने ये भी बताया कि उन्हें मूवी में लीड रोल ही ऑफर हुआ था. उन्होंने कहा,
''सारे मेन कैरेक्टर्स ही थे फिल्म में और सब बड़े स्टार बन गए. पंकज त्रिपाठी हमारे साथ रावण फिल्म किए थे. किसी ने नोटिस नहीं किया था उस वक्त. महिला बने थे. वो 14 साल पहले आई थी वो फिल्म. तो मैं उस पंकज त्रिपाठी को भी जानता हूं.''
रवि ने अनुराग के साथ काम करने को लेकर भी बात की. कहा,
''हमने अनुराग के साथ बाद में फिल्म की थी. जिसका नाम था 'मुक्काबाज़'. उसी फिल्म को देखने के बाद किरण राव ने तय किया था कि 'लापता लेडीज़' में मनोहर का किरदार मुझे ही देंगी.''
वैसे ये पहली बार नहीं है जब रवि किशन ने इस बारे में बात की है. एक बार पहले भी वो आप की अदालत पर आए थे और वहां उन्होंने अपने इस बिहेवियर पर बात की थी. आप की अदालत में पहुंचे रवि ने बताया था,
''मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पे सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और ये सब बहुत ज़रूरी है. लोग जब आपको एल पचीनो की फिल्में दिखाने लगते हैं और बोलते हैं कि ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो. 'गॉडफादर' 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी ब्रीड का कलाकार. हमको लगता था कि ये सब नाटक करने से माहौल बनता है. मुझे लगता था कि मैं दूध से नाहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी ये दूध से नहाता है.''
ख़ैर, अनुराग कश्यप और रवि किशन की फिल्म 'मुक्केबाज़' को खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा हाल-फिलहाल में रवि किशन, किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' में दिखाई दिए थे. रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी रवि किशन दिखाई दिए थे.
वीडियो: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण बिल और अपने 4 बच्चों के सवाल पर क्या कहा?