The Lallantop

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में पुलिसवाले का रोल करेंगे रणवीर सिंह?

रणवीर का किरदार ही 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन को इंट्रोड्यूस करेगा.

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा' के एक सीन में अल्लू अर्जुन. दूसरी तरफ 'गुंडे' के एक सीन में रणवीर सिंह.

Pushpa 2 की शूटिंग चल रही है. फिल्म को लेकर कुछ अपडेट्स आए हैं. बताया जा रहा है कि पहले जहां Pushpa को दो पार्ट में बनाया जाना था. मगर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद मेकर्स ने 'पुष्पा 3' बनाने का फैसला लिया है. दूसरी अपडेट ये है कि फिल्म में Ranveer Singh कैमियो कर सकते हैं. तीसरी अपडेट ये है कि Allu Arjun ने हाल ही में Disha Patani के साथ एक डांस नंबर शूट किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'पुष्पा 2' की स्टारकास्ट लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. पहले कहा गया कि अर्जुन कपूर इस फिल्म में कैमियो करेंगे. अब खबर आ रही है कि वो कैमियो रणवीर सिंह करेंगे. रणवीर फिल्म में एक पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. यही किरदार फिल्म में एक अहम मौके पर पुष्पा राज के किरदार की एंट्री करवाएगा. ज़ाहिर तौर पर रणवीर का कैमियो फिल्म की शुरुआत में ही देखने को मिलेगा. इसके अलावा मेकर्स देश की अलग-अलग इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को 'पुष्पा 2' में गेस्ट रोल्स के लिए कास्ट कर रहे हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट में साई पल्लवी का नाम सामने आ रहा है. पल्लवी के 'पुष्पा 2' में होने की खबर बहुत पुरानी है. तब भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकती थी. अब भी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद में अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए एक ग्रांड पार्टी सॉन्ग शूट किया है. इस गाने की शूटिंग एक रिज़ॉर्ट में हुई है. अल्लू अर्जुन के साथ इसमें दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी.

Advertisement

हैदराबाद वाला शेड्यूल निपटाने के बाद 'पुष्पा 2' की कास्ट एंड क्रू बैंगकॉक रवाना होगी. यहां फिल्म के 40 फीसदी हिस्सों की शूटिंग होनी है. इसमें एक फाइट सीक्वेंस भी होगा. जिसमें अल्लू अर्जुन एक शेर से लड़ते दिखाई देंगे.

'पुष्पा' को दो फिल्म की सीरीज़ के तौर पर अनाउंस किया गया था. मगर पहले पार्ट की सफलता के बाद मेकर्स पार्ट 3 भी बनाना चाहते हैं. इस सीरीज़ की तीसरी किस्त में इंटरनेशनल लेवल के ट्विस्ट की खबरें हैं. यानी पुष्पा राज विदेश में कुछ पंगा करेगा. 'पुष्पा 3' 2025 में रिलीज़ हो सकती है.

फिलहाल मेकर्स का फोकस 'पुष्पा पार्ट 2' पर. पहली फिल्म में फहाद फासिल का किरदार गेस्ट रोल सा लगा था. मगर पार्ट 2 का अधिकतर हिस्सा फहाद और अल्लू अर्जुन के बीच ही घटने वाला है. इन्हीं दोनों की आपसी रंज़िश से फिल्म का प्लॉट तैयार हुआ बताया जा रहा है. 'पुष्पा- द रूल' 2024 में मई से अगस्त के बीच रिलीज़ हो सकती है. सबकुछ फिल्म की शूटिंग पर निर्भर करता है.

Advertisement

वीडियो: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की टीम का बस एक्सीडेंट हुआ, दो जूनियर आर्टिस्ट को गंभीर चोटें लगीं

Advertisement