The Lallantop

मेकर्स ने रणवीर सिंह की 'डॉन 3' पर बड़ा अपडेट दे दिया

बीते दिनों रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को लेकर कई तरह की अटकलें चलीं.

Advertisement
post-main-image
कभी कहा गया कि 'डॉन 3' पोस्टपोन हो गई है तो कभी खबर आई कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है.

मेकर्स ने Ranveer Singh की Don 3 पर बड़ा अपडेट दे दिया, Chhava की रिलीज़ डेट आगे खिसकी, Shahid Kapoor की Deva की नई रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी खबरें नीचे पढ़ें:

Advertisement
1. बीटल्स पर बन रही फिल्म में बैरी कियोन

फिल्ममेकर सैम मेंडेस बीटल्स बैंड पर एक फिल्म्स बनाने जा रहे हैं. बैंड के चारों मेंबर्स पर अलग-अलग फिल्में बनेंगी. जो आपस में इंटर-कनेक्टेड होंगी. बैंड के ड्रमर रिंगो स्टार पर बनने वाली फिल्म में एक्टर बैरी कियोन लीड रोल में होंगे. रिंगो स्टार ने खुद ये अपडेट दिया है.

2. एक्शन थ्रिलर फिल्म में डॉन शडेल

डायरेक्टर कॉलिन टिल्ले एक एक्शन थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'कैनियन'. इसे 'जॉन विक' के राइटर डेरेक कोल्स्टेड ने लिखा है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉन शडेल फिल्म में लीड रोल में होंगे.

Advertisement
3. 'छावा' की रिलीज़ डेट आगे खिसकी

विकी कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है. अब ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है. 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती होती है और मेकर्स को लगता है कि इस तारीख के आसपास फिल्म को रिलीज़ करना चाहिए. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

4. राहुल ढोलकिया की फिल्म में सैफ अली खान

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. ये फिल्म आज़ाद भारत के पहले चुनाव पर आधारित होगी. सैफ इसमें फर्स्ट इलेक्शन कमिश्नर सुकुमार सेन का रोल करेंगे. सैफ अली खान के साथ प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म को 'रईस' फेम डायरेक्टर राहुल ढोलकिया डायरेक्ट करेंगे.

5. शाहिद कपूर की 'देवा' की रिलीज़ डेट बदली

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' की रिलीज़ डेट बदल गई है. पहले ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसे प्रीपोन कर के 31 जनवरी कर दिया गया है. मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ इस बात की अनाउंसमेंट की. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज़ ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
6. मेकर्स ने दिया रणवीर की 'डॉन 3' पर अपडेट

बीते दिनों रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को लेकर कई तरह की अटकलें चलीं. कभी कहा गया कि फिल्म पोस्टपोन हो गई है तो कभी खबर आई कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. अब मेकर्स ने खुद इस से जुड़ा अपडेट दिया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के स्पोक्सपर्सन ने बताया, "डॉन 3 की टाइमलाइन में कोई बदलाव नहीं है. फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर एकदम गलत हैं." फिल्म को जून, 2025 में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी है.

वीडियो: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' होगी पोस्टपोन, वजह फरहान अख्तर हैं

Advertisement