The Lallantop

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के डायरेक्टर ने ही दीपिका पादुकोण को ताना मार दिया!

'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च पर जब आदित्य धर स्टेज पर ये बात कह रहे थे, उस वक्त रणवीर सिंह वहीं मौजूद थे.

Advertisement
post-main-image
आदित्य धर ने 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिया ये बयान.

Spirit और Kalki 2898 AD से अलग होने की वजह से Deepika Padukone पिछले दिनों काफ़ी विवादों में रही थीं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि दीपिका की कुछ मांगें थीं, जो मेकर्स को मंजूर नहीं थीं. वो 8 घंटे की शिफ्ट मांग रही थीं. इस डिमांड पर इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने उनका सपोर्ट किया, वहीं कुछ इससे असहमत भी दिखे. इस कड़ी में एक नाम Dhurandhar के डायरेक्टर Aditya Dhar का भी जुड़ गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में मुंबई में रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस दौरान आदित्य धर ने बताया कि फिल्म से जुड़ा पूरा कास्ट एंड क्रू पिछले डेढ़ सालों से इस प्रोजेक्ट में खप रहा है. उन्होंने दिन-रात एक कर इस फिल्म को बनाया है. इस दौरान उन्होंने वर्किंग आवर्स विवाद पर अपनी राय रखते हुए कहा,

"एक्टर्स से लेकर HoD, असिस्टेंट और स्पॉट दादा तक, हर कोई ऐसा था कि यार, इस फिल्म के लिए जान देनी है. हमने डेढ़ सालों तक 16 और 18 घंटों तक काम किया है. और एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब किसी ने ये शिकायत की हो कि सर, आप हमसे ज्यादा काम करवा रहे हो. हर किसी ने अपना शत-प्रतिशत दिया है और तब जाकर ये फिल्म बन सकी."

Advertisement

इस स्टेटमेंट को लोग दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट वाली डिमांड से जोड़ रहे हैं. वैसे तो पहले भी कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. मगर रणवीर सिंह की फिल्म के डायरेक्टर होने की वजह से आदित्य के बयान को कुछ ज़्यादा तूल दिया जा रहा है. इफैक्ट, जब आदित्य स्टेज पर ये बातें कह रहे थे, उस वक्त रणवीर सिंह वहीं मौजूद थे. बस इसी वजह से ये बयान वायरल हो गया है.

दीपिका ने 'कल्कि' और 'स्पिरिट' से अलग होने के पीछे ओवरटाइम को ज़िम्मेदार ठहराया था. उन्होंने दोनों ही फिल्मों के लिए 8 घंटे की शिफ्ट मांगी थी, जिसके लिए मेकर्स तैयार नहीं हुए. इसके बाद वो एक के बाद एक, इन दोनों प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए. शुरू में ऐसी चर्चा थी कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स से 40 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. लेकिन बाद में खुद दीपिका ने ही फिल्म छोड़ने का असली कारण बता दिया.

ये भी पढ़ें: 'स्पिरिट', 'कल्कि 2' से बाहर होने पर पहली बार बोलीं दीपिका-"किसी का नाम नहीं लूंगी मगर..."

Advertisement

एक इंटरव्यू में उन्होंने जानकारी दी कि वो हाल ही में मां बनी हैं. इसलिए अपनी बच्ची को समय देने के लिए वो 8 घंटे ही काम कर पाएंगी. उनके मुताबिक, लोग काम ओवर वर्क करने को नॉर्मलाइज़ कर देते हैं. इस वजह से अक्सर वो अपनी क्षमता से ज्यादा खटते हैं और बुरी तरह बीमार पड़ जाते हैं. इस कल्चर को बदलने की ज़रूरत है. दीपिका के इस बयान को अजय देवगन, काजोल और रश्मिका मंदन्ना समेत कई एक्टर्स का सपोर्ट मिला था.

वीडियो: दीपिका से पहले इन बड़े एक्टर्स को भी फिल्मों से निकाला गया था!

Advertisement