The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Deepika Padukone Breaks Silence on Exiting Spirit and Kalki 2, Says: I Wont Take Names, But...

'स्पिरिट', 'कल्कि 2' से बाहर होने पर पहली बार बोलीं दीपिका-"किसी का नाम नहीं लूंगी मगर..."

बताया जा रहा था कि दीपिका की डिमांड्स की वजह से उन्हें 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से निकाल दिया गया था.

Advertisement
prabhas, sandeep reddy vanga, deepika padukone, kalki, spirit,
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने 'स्पिरिट' के लिए करीब 40 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी.
pic
शुभांजल
10 अक्तूबर 2025 (Published: 01:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone ने आखिरकार 8 घंटे की शिफ्ट वाले विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. Sandeep Reddy Vanga की Spirit और Prabhas स्टारर Kalki 2 से बाहर होने के बाद वो पहली बार इस मसले पर बोलीं हैं. उनके मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. यहां उनकी मांग पर तो खूब विवाद छिड़ जाता है. मगर मेल सुपरस्टार्स, जो सालों से ये रूल फॉलो कर रहे हैं, उन पर कोई कुछ नहीं कहता.

CNBC-TV18 से बात करते हुए दीपिका बताती हैं,

"अगर सिर्फ़ इसलिए कि मैं एक औरत हूं, मेरा बात करना किसी को ज़्यादा बोलना या ज़िद करना लग रहा है, तो ठीक है. लेकिन ये बात सब जानते हैं कि कई बड़े मेल सुपरस्टार सालों से सिर्फ 8 घंटे काम कर रहे हैं. मगर इस पर कभी भी कोई हेडलाइन नहीं बनाई जाती है."

आगे उन्होंने जो बात कही, इंटरनेट पर कई लोग उसे अक्षय कुमार से जोड़कर देख रहे हैं. दीपिका के मुताबिक,

"मैं किसी का नाम लेकर इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती. लेकिन ये बात सबको पता है कि इंडस्ट्री के कई मेल एक्टर्स सालों से दिन के सिर्फ 8 घंटे काम कर रहे हैं. उनमें से बहुत तो सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही काम करते हैं. वो वीकेंड पर बिल्कुल काम नहीं करते."

दीपिका के 'स्पिरिट' से बाहर होने के बाद ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि वो मेकर्स से 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट मांग रही थीं. इससे फिल्म के शूट की टाइमिंग घटकर बस 6 घंटे रह जा रही थी. इसके अलावा उन्होंने करीब 40 करोड़ रुपये की फीस मांगी, जिस पर प्रोड्यूसर्स तैयार नहीं हुए.

बाद में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वांगा 'स्पिरिट' को एक एडल्ट रेटेड फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए वो एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे, जो इन सीन्स को करने में सहज हो. इसके लिए उन्होंने दीपिका से बात भी की थी. शुरुआत में वो तैयार हो गईं मगर फिर वो आना-कानी करने लगीं. इस वजह से वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर कर प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया.

'कल्कि 2898 AD' से उनका एग्जिट भी बड़ा मसला बना था. एक सुबह इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली वैजयंती मूवीज़ ने जानकारी दी कि दीपिका इस प्रोजेक्ट से अलग हो गई हैं. इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस के कमिटमेंट को दोष दिया. तब बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया था कि ‘कल्कि 2’ में भी दीपिका की डिमांड्स ने ही अड़ंगा डाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने पहली फिल्म के मुकाबले अपनी एक्टिंग फीस में 25 परसेंट का इंक्रीमेंट मांगा था. इतना ही नहीं, उन्होंने दिन में सिर्फ 7 घंटे की शूटिंग करने पर ही अपनी सहमति दी. मेकर्स दीपिका को सभी सुविधाएं देने को तैयार थे. वो उन्हें सेट पर रुकने के लिए लग्ज़री वैनिटी वैन भी दे रहे थे. बस वो चाहते थे कि दीपिका थोड़े ज्यादा घंटों तक शूट करें ताकि फिल्म का बजट ज्यादा ना फैले. लेकिन दीपिका ने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया.

deepika padukone
दीपिका फिलहाल अल्लू अर्जुन स्टारर AA22xA6 में काम कर रही हैं. वो शाहरुख की ‘किंग’ में भी नज़र आएंगी.

इसके अलावा दीपिका के साथ चलने वाली भारी-भरकम टीम ने भी खूब चर्चा बटोरी. सोर्स के मुताबिक, सेट पर उनके साथ 25 लोग आते थे. उनकी टीम ने शूटिंग के दौरान सभी के लिए 5 स्टार होटल में ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी प्रोड्यूसर्स से ही मांगा. साथ ही दीपिका अपनी फीस कम करने को तैयार नहीं हो रही थीं. इस वजह से ‘कल्कि’ के मेकर्स ने उन्हें फिल्म से अलग कर दिया. 

वीडियो: दीपिका से पहले इन बड़े एक्टर्स को भी फिल्मों से निकाला गया था!

Advertisement

Advertisement

()