Shahrukh Khan की कौन सी कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड Ranveer Singh की Dhurandhar 2 तोड़ने वाली है? Dhurandhar को नेटफ्लिक्स पर देखकर पब्लिक भड़क क्यों गई? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'धुरंधर 2' ऐसी ओपनिंग लेगी कि शाहरुख की बड़ी फिल्म हवा हो जाएगी!
ट्रेड का अनुमान है कि 'धुरंधर 2', राजकुमार राव की सबसे कमाऊ फिल्म और जूनियर NTR की फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.


# शाहरुख की बड़ी फिल्म को पछाड़ेगी 'धुरंधर 2'!
'धुरंधर 2' को रिलीज़ होने में अभी 50 दिन बाकी हैं. मगर फिल्म का माहौल अभी से बना हुआ है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये फिल्म तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इनमें पहली है शाहरुख की 'हैप्पी न्यू ईयर'. सैकनिल्क के मुताबिक इसने 42.62 करोड़ की ओपनिंग ली थी. बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनर्स की लिस्ट में 'हैप्पी न्यू ईयर' 10वें नंबर पर है. ट्रेड के मुताबिक 'धुरंधर 2' ये आंकड़ा आसानी से छू लेगी. दूसरा रिकॉर्ड है 'स्त्री 2' का. इसने 64.80 करोड़ रुपये से खाता खोला था. ये इंडियन सिनेमा का सबसे कमाऊ सीक्वल है. मगर जिस तरह का क्रेज़ 'धुरंधर 2' के लिए है, उसे देखते हुए ट्रेड को इसका टूटना भी मुश्किल नहीं दिख रहा. इसके बाद है Jr NTR की 'देवरा'. पांच भाषाओं में रिलीज़ हुई 'देवरा' ने सभी भाषाओं में 83 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. ट्रेड को 'धुरंधर 2' में 'देवरा' को पछाड़ने का पोटेंशियल भी नज़र आ रहा है.
# 'फ्रैंकेंस्टाइन' का एक्सटेंडेड कट रिलीज़ होगा
ऑस्कर 2026 में 9 नॉमिनेशंस पाने वाली फिल्म 'फ्रैंकेंस्टाइन' ढाई घंटे की फिल्म है. मगर इसका काफी सारा फुटेज फाइनल कट से हटा दिया गया था. हाल ही में एक इवेंट में डायरेक्टर गिलर्मो डेल टोरो ने बताया कि वो इसका एक्सटेंडेड कट तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसका एक्सटेंडेड वर्जन तीन घंटे का रहेगा.
# नेटफ्लिक्स पर 'धुरंधर' देख भड़क गई पब्लिक!
'धुरंधर' की OTT रिलीज़ को देखकर पब्लिक जितनी खुश हुई, फिल्म देखकर उतनी ही निराश भी हो गई. दरअसल, फिल्म से 9 मिनट का फुटेज हटा दिया गया है. पहले ख़बर थी कि OTT पर इसका अनसेंसर्ड वर्जन देखने को मिलेगा. कुछ डिलीटेड सीन भी जोड़े जाएंगे. मगर फिल्म का OTT वर्जन तो थिएट्रिकल वर्जन से भी छोटा है. पब्लिक इससे नाराज़ है. सोशल मीडिया पर लोग इस कांट-छांट की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि फिल्म से कोई भी मेजर सीन नहीं हटाया गया है. कहा जा रहा है कि अलग-अलग एक्शन सीन्स से कुछ सेकेंड्स का फुटेज हटाया गया है.
# 50 करोड़ में बना 'किंग' का सबसे खूंखार सीन
शाहरुख खान की 'किंग' का सबसे इंटेंस एक्शन सीन शूट हो चुका है. ये शाहरुख और अभिषेक बच्चन के बीच हुआ एक्शन सीक्वेंस है. और बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसे 50 करोड़ रुपये में तैयार किया है. फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपये है. ऐसे में सिर्फ एक एक्शन सीक्वेंस का बजट 50 करोड़ रुपये होने से इसके स्केल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. ये सीन यूरोप में शूट हुआ है. 10 दिन के इस शेड्यूल में हर दिन 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस सीक्वेंस में इंटरनेशनल स्टंट आर्टिस्ट्स भी नज़र आएंगे.
# 12 जून को आएगी इम्तियाज़ की अगली फिल्म
इम्तियाज़ अली एक रोमैंटिक फिल्म बना रहे हैं. इसमें नसीरुद्दीन शाह, दिलजीत दोसांझ, शरवरी वाघ और वेदांग रैना लीड रोल्स में हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म इसी साल 12 जून को रिलीज़ होगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'द रिटर्न' है. हालांकि अभी टाइटल की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
# 'दी केरला स्टोरी 2' का टीज़र रिलीज़ हुआ
'दी केरला स्टोरी 2' का टीज़र आया है. इसकी शुरुआत में अलग-अलग राज्यों की हिंदू लड़कियां अपने सपनों के बारे में बताती हैं. और फिर वही लडकियां बताती हैं कि कैसे उनके सारे सपने टूट गए. मगर इस बार उन्होंने बुर्का और हिजाब पहना हुआ था. उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया इसमें लीड रोल में हैं. नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कामाख्या नारायण सिंह इसके डायरेक्टर हैं. ये 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'धुरंधर 2' के टीजर को मिली हरी झंडी, 'बोर्डर 2' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज















.webp?width=120)
.webp?width=120)

