The Lallantop

'बॉर्डर 2' के 'घर कब आओगे' गाने की वजह से अरिजीत सिंह ने लिया संन्यास?

दावा है कि अरिजीत बड़ी म्यूजिक कंपनियों के काम करने के तरीके से नाराज़ हैं. क्योंकि उन्हें कई बार अपनी मर्जी के खिलाफ गाने गाने पड़ते थे.

Advertisement
post-main-image
अरिजीत सिंह ने अपने करियर में 700 से अधिक गाने गाए हैं.

इधर Arijit Singh ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान किया, उधर इंटरनेट पर कई तरह की फैन थ्योरिज़ पकने लगीं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने T-Series के साथ हुए एक विवाद के कारण ये फ़ैसला लिया है. इस विवाद को Border 2 के गाने Ghar Kab Aaoge से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अरिजीत उस गाने से जुड़ना नहीं चाहते थे. मगर म्यूजिक कंपनी ने उन्हें ये गाना गाने के लिए मजबूर किया. वैसे तो अरिजीत लंबे समय से इन चीज़ों से नाखुश चल रहे थे. मगर ये घटना ताबूत में आखिरी कील साबित हुई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंटरनेट पर इस फैन थ्योरी को काफ़ी हवा मिल रही है. इसके मुताबिक, अरिजीत लंबे समय से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे. इसके पीछे म्यूजिक लेबल्स के साथ चल रहे उनके तकरार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वायरल रेडिट पोस्ट के मुताबिक,

"अरिजीत लंबे समय से बड़े म्यूज़िक लेबल्स के काम करने के तरीके से परेशान थे. खासकर एक ताक़तवर म्यूज़िक कंपनी के मालिक से, जो हर चीज़ में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देते हैं और सिर्फ़ कॉमर्शियल फ़ैसलों पर ज़ोर देते हैं. हाल ही में एक देशभक्ति गीत का जबरन रीमेक बनाया गया, जिससे अरिजीत बिल्कुल सहमत नहीं थे. इसके बावजूद उनसे उसे गाने की उम्मीद की जा रही थी. उनके करीबी लोगों का कहना है कि इसी घटना के बाद अरिजीत के लिए संन्यास का फ़ैसला लेना और आसान हो गया."

Advertisement

पोस्ट में 'बॉर्डर 2' और टी-सीरीज़ का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया है. मगर लोगों का दावा है कि ये बात टी-सीरीज और 'घर कब आओगे' गाने को लेकर ही कही गई है. वहीं कंपनी के मालिक का मतलब भूषण कुमार से है. हिंदुस्तान टाइम्स ने भी सीधे भूषण कुमार से इस बाबत सवाल किया. उन्होंने इसे कोरी-बकवास करार देते हुए कहा,

"प्लीज़ अरिजीत को कॉल करिए और उनके पूछिए. ये सब बकवास है."

पोस्ट में दावा किया गया कि अरिजीत बड़ी म्यूजिक कंपनियों के काम करने के तरीके से नाराज़ हैं. इसलिए उन्होंने अब अपनी म्यूजिक कंपनी ऑरियन म्यूजिक के साथ आगे बढ़ने का फ़ैसला किया है. वो पहले से इस लेबल तले गाने बना रहे हैं. मगर अब वो फुलटाइम ऑरियन के तहत ही गाने बनाएंगे. साथ ही उनके लाइव शोज़ भी जारी रहेंगे.

Advertisement

जहां तक 'बॉर्डर 2' के कारण उनके संन्यास लेने की बात है, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. भूषण कुमार ने अपनी तरफ़ से तो इस बात को झुठला दिया है. मगर अरिजीत की तरफ़ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. और इस बात की उम्मीद भी बहुत कम है कि अरिजीत इस मसले पर कुछ कहें. दूसरी तरफ़, डायरेक्टर अनुराग बासु ने जानकारी दी कि अरिजीत अब फिल्ममेकिंग करेंगे. वो महावीर जैन के प्रोडक्शन तले एक जंगल एडवेंचर मूवी बना रहे हैं. इसकी शूटिंग शांति निकेतन में चल रही है. पिंकविला के मुताबिक, मूवी की कहानी अरिजीत और उनकी वाइफ कोयल सिंह ने लिखी है. उनके बेटे इसमें अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी बेटी शोरा भी इस फिल्म में काम करने वाली हैं.

वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह

Advertisement