न्यूड फोटोज़ मामले में रणवीर ने पुलिस को बताया कि उनकी तस्वीर मॉर्फ्ड है. यानी उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
न्यूड फोटो विवाद पर रणवीर का बयान- ''वो फोटो मेरी नहीं है''
एक तस्वीर में रणवीर के 'प्राइवेट पार्ट्स' नज़र आ रहे थे, जिसे लेकर उनके खिलाफ केस हो गया था.

रणवीर सिंह ने 21 जुलाई को अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में रणवीर बिना कपड़ों के नज़र आ रहे थे. हालांकि इसमें उनके प्राइवेट पार्ट्स नज़र नहीं आ रहे थे. ये फोटोशूट न्यूयॉर्क बेस्ड पेपर मैग्ज़ीन के लिए हुआ था. इन तस्वीरों पर खूब बवाल हुआ. रणवीर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे. 26 जुलाई को एक NGO ने उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया. क्योंकि रणवीर की फोटोज़ से महिलाओं की भावनाएं आहत हो रही थीं. रणवीर पर IPC की धारा 292, 293 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
29 अगस्त की सुबह 07:30 पर इस मामले में पूछताछ के लिए रणवीर चेम्बूर पुलिस स्टेशन पहुंचे. यहां उनसे दो घंटे तक पूछताछ की गई. HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान रणवीर को उनकी 'न्यूड फोटोज़' दिखाई गईं. इसमें से एक फोटो ऐसी थी, जिसमें उनके 'प्राइवेट पार्ट्स' नज़र आ रहे थे. रणवीर ने पुलिस को बताया कि वो तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की ही नहीं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि रणवीर ने फोटोशूट के दौरान खिंची सभी फोटोज़ पुलिस को मुहैया करवाईं. इसके बाद उनके इंस्टाग्राम हैंडल की तफ्तीश हुई. इसमें वो तस्वीर नहीं मिली, जिसके आधार पर केस दर्ज करवाया गया था. उन ऑफिसर ने बताया कि रणवीर ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने जो 7 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, वो अश्लील नहीं थीं. क्योंकि उन्होंने उन सबमें अंडरवियर पहना हुआ था. रणवीर ने इसमें ये भी जोड़ा कि जिस तस्वीर के आधार पर उनके खिलाफ केस किया गया है, वो मॉर्फ्ड तस्वीर है. यानी उस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. वो तस्वीर उनके फोटोशूट का हिस्सा नहीं है.
पुलिस ने ये भी बताया कि रणवीर ने पूछे गए सभी सवालों के ढंग से जवाब दिए. और पूरी तरह को-ऑपरेट किया. रणवीर के पहले बयान का विश्लेषण किया जाएगा. जिस तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा है, उसे फोरेंसिक को भेज दिया गया है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि वो ओरिजिनल तस्वीर है या वाकई उसके साथ छेड़छाड़ की गई. इसके बाद पुलिस को ज़रूरत महसूस हुई, तो रणवीर को पूछताछ के लिए दोबारा समन किया जा सकता है. और अगर वो तस्वीर मॉर्फ्ड निकलती है, तो रणवीर सिंह को इस मामले में क्लीन चिट दी जा सकती है.
वीडियो देखें: दी सिनेमा शो: रणवीर सिंह की इन फोटोज ने इंटरनेट पर कोहराम क्यों मचा दिया?