The Lallantop

'चन्ना मेरेया' सुन दुल्हे ने तोड़ी शादी, दूल्हे की हरकत ने करण जौहर का माथा घुमा दिया

सुनने में ये फिल्मी कहानी लगती है. मगर है सौ टका सच. इस घटना पर Karan Johar का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
'ऐ दिल है मुश्किल' से पहले करण जौहर और रणबीर कपूर 'बॉम्बे वेल्वेट' में बतौर एक्टर्स साथ काम कर चुके थे.

वैसे तो शादियां धूम-धाम और गाने-बजाने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन दिल्ली की एक शादी में गाना बजाने से बड़ा बवाल हो गया. दरअसल DJ ने स्पीकर पर Karan Johar की फिल्म Ae Dil Hai Mushkil का Channa Mereya गाना बजाया. इधर म्यूजिक शुरू हुआ, उधर दूल्हे ने सबकी खाट खड़ी कर दी. इतना हंगामा मचाया कि खबर करण जौहर के घर तक भी पहुंच गई. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.

Advertisement

दरअसल 'चन्ना मेरेया' गाने को दिल टूटे आशिकों का एंथम बताया जाता है. इसलिए स्पीकर पर जब ये गाना बजा, तो दूल्हे को भी अपने पुराने प्यार की याद आ गई. वो इतना भावुक हो गया कि उसने पूरी की पूरी बारात ही वापस लौटा दी. यही नहीं, उसने ये शादी करने से भी साफ इन्कार कर दिया. हालांकि सुनने में ये कोई फिल्मी कहानी लगती है. मगर ऐसा सच में हुआ है. इस घटना ने न केवल शादी में मौजूद लोगों को हैरान किया, बल्कि इंटरनेट पर भी लोगों को माथा पीटने के लिए मजबूर कर दिया.

इंटरनेट वाली जनता पर इस घटना पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रही है. किसी ने पुराने प्यार को सच्चा प्यार बताया, तो कोई दूल्हे की हरकत को देख दुल्हन के लिए दुखी होने लगा. ये घटना इतनी वायरल हो गई कि बात करण जौहर तक पहुंच गई. करण ने इस घटना की खबर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. और कैप्शन में लिखा- Huh???. यानी वो खुद इस घटना को सुनकर हैरत में पड़ गए.
 

Advertisement
karan johar
करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

‘चन्ना मेरेया’ गाना 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) फिल्म का हिस्सा है. फिल्म में ये गाना तब आता है, जब अनुष्का शर्मा के किरदार अलिजेह की शादी फवाद खान के निभाए अली से हो रही थी. और रणबीर का पात्र अयान ये गाना गाता है. क्योंकि वो अलिजेह से इकतरफा प्रेम करता है. इस फिल्म की सफलता में इस गाने का बड़ा हाथ माना जाता है. ये पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आखिरी हिंदी फिल्म भी थी. इसके 9 साल बाद फवाद ‘अबीर गुलाल’ नाम की रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे. मगर पहलगाम हमले के बाद ये मुश्किल लग रहा है. 

‘ऐ दिल है मुश्किल’ को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में थीं. वहीं शाहरुख खान ने फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस किया था. 

वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन

Advertisement

Advertisement