The Lallantop

2 अप्रैल से शुरू होगी नितेश तिवारी वाली 'रामायण' की शूटिंग!

बस पेच ये है कि इस शूटिंग में Ranbir Kapoor शामिल नहीं होंगे. वजह बहुत बड़ी और ज़रूरी है.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' का शूट अप्रैल से शुरू होने वाला है.

Nitesh Tiwari की Ramayana को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. कभी इसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी इसके प्रोडक्शन को लेकर. अब इसकी शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि नितेश 02 अप्रैल से रामायण के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे. शुरुआत में वो रामायण के इंट्रोडक्शन सीन्स की शूटिंग करेंगे. जिसमें भगवान राम के बचपन के दिनों को दिखाया जाएगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब से नितेश ने रामायण को लेकर बातें की हैं तभी से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसमें भगवान राम का रोल Ranbir Kapoor, सीता का रोल Sai Pallavi और रावण का रोल  Yash करेंगे. Sunny Deol का नाम भी इससे जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि वो Ramayana में हनुमान का रोल निभा सकते हैं. मगर 2 अप्रैल से शुरू होने वाले इस शूट में ये स्टार्स नज़र नहीं आएंगे. बल्कि नितेश कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट्स के साथ रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे. पहले प्रभु राम और उनके भाइयों के बचपन का हिस्सा शूट होगा. हालांकि ये चाइल्ड आर्टिस्ट्स कौन होंगे इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 2 अप्रैल से 'रामायण' का शूट शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया-

Advertisement

"नितेश तिवारी और उनकी टीम 2 अप्रैल से मुंबई में 'रामायण' के शूट के लिए तैयार हैं. इसके लिए फिल्म सिटी में एक सेट बनाया गया है, जहां पर फिल्म का शूट शुरू होगा. वहां पर गुरुकुल का सेटअप तैयार किया गया है. सेट पर ग्रीन स्क्रीन/क्रोमा का भी इस्तेमाल हो रहा है. जिससे पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी जल्द से जल्द शुरू किया जा सके."

सोर्स ने आगे बताया कि पहले भगवान राम के बचपन के हिस्से की शूटिंग होगी. सोर्स ने कहा-

"नितेश तिवारी अभी प्रभु राम के बचपन का शूट करेंगे. जहां पर गुरु वशिष्ठ, राम और उनके भाइयों को सीख देंगे, यानी पढ़ाएंगे. वशिष्ठ के किरदार के लिए शिशिर शर्मा को चुना गया है. जो बच्चे भगवान राम आदि के बचपन के कैरेक्टर प्ले करेंगे, उनके नाम सामने नहीं आए हैं.मेकर्स इस बात पर पूरा ध्यान दे रहे हैं कि 'रामायण' की पवित्रता बनी रहे. ये जैसी लिखी गई है, उसके हर सीन के साथ वो इंसाफ कर पाएं. ये तीन हिस्सों में बनने वाली फिल्म है. मेकर्स सिर्फ इसे विजुअली स्ट्रॉन्ग नहीं करना चाहते. बल्कि चाहतें है कि बच्चे इस फिल्म को देखकर कुछ सीखें."

Advertisement

 

सोर्स ने ये भी साफ कर दिया कि इस शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा रणबीर कपूर नहीं रहेंगे. सूत्र ने बताया-

"नितेश तिवारी और उनकी टीम अभी इंट्रोडक्शन सीन ही शूट करेंगे. जिसमें रणबीर कपूर शामिल नहीं होंगे. अगले हफ्ते रणबीर, लॉस एंजिल्स के लिए रवाना होंगे. जहां पर वो 3D स्कैन्स का फाइनल राउंड पूरा करेंगे. बीते कुछ वक्त में वो कई बार इसी सिलसिले में लॉस एंजिल्स जा चुके हैं. इस बार ये उनका फाइनल राउंड होगा.जो पोस्ट प्रोडक्शन में इस्तेमाल होगा.मिड अप्रैल से रणबीर कपूर फिल्म का शूट शुरू कर सकते हैं."

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम नवमी यानी 17 अप्रैल को फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है. कहा जा रहा है कि सेट पर स्पेशल पूजा भी की जाएगी, जिसमें पूरी कास्ट शामिल होगी. यानी पूरी कास्ट का नाम भी रिवील किया जा सकता है. मेकर्स का प्लान है कि फिल्म को दिवाली 2025 पर रिलीज किया जाए.
 

वीडियो: 'रामायण' की स्टारकास्ट को लेकर क्या बात सामने आई?

Advertisement