The Lallantop

रणबीर का बड़ा धमाका, 'रामायण' के लिए 2026-27 की दिवाली बुक कर ली

Ranbir Kapoor, Sai Pallavi, Yash की Ramayana के दोनों पार्ट की रिलीज़ डेट अनाउंस. पोस्ट प्रोडक्शन पर सबसे ज़्यादा ध्यान दे रहे मेकर्स.

Advertisement
post-main-image
'रामायण', डायरेक्ट नितेश तिवारी का पैशनेट प्रोजेक्ट है. जिसपर वो सालों से काम कर रहे थे.

Ranbir Kapoor अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म Ramayana पर काम कर रहे हैं. Nitesh Tiwari के डायरेक्शन में बन रही इस बिग बजट पैन इंडिया फिल्म के दोनों पार्ट्स की रिलीज़ डेट पर बड़ा अपडेट आया है. रणबीर ने साल 2026 और 2027 की दिवाली पर अपनी मुहर लगा दी है. 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 को और दूसरा पार्ट 2027 को रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement

प्रोड्यूसर Namit Malhotra ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की. लिखा,

''मैंने 10 साल पहले इस महान कथा को बड़े पर्दे पर लाने की जर्नी शुरू की थी. एक ऐसी कहानी जिसने 5 हज़ार सालों से करोड़ों दिलों पर राज किया है.''

''आज मैं ये देख रहा हूं कि मेरी कल्पना बहुत अच्छा रूप ले रही है. हमारी पूरी टीम बिना रुके इस पर लगातार काम कर रही है. हम लोगों तक सबसे ओथेंटिक सबसे अच्छे विज़ुअल इफेक्ट्स के साथ हमारे इतिहास और हमारे सच को लाने की कोशिश कर रहे हैं. हम 'रामायण' को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.''

'हमारे इस सपने का हिस्सा बनिए. रामायण का पार्ट वन, दिवाली 2026 को और पार्ट टू दिवाली 2027 को आएगा.''

Advertisement

कई सालों से इस प्रोजेक्ट की चर्चा चल रही थी, मगर इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर, श्री राम के रोल में, साई पल्लवी, सीता के रोल में और को-प्रोड्यूसर यश, रावण के रोल में होने वाले हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग भी शुरू की गई थी. जिसमें एक्टर अरुण गोविल, लारा दत्ता, रणबीर और साई के कुछ-कुछ लुक्स भी बाहर आए थे. जब ये लुक ऑन लाइन वायरल हुए तो सेट पर सिक्योरिटी बहुत ज़्यादा टाइट कर दी गई. सेट पर बाहरी तरफ से हरे पर्दे भी डाल दिए गए ताकि कुछ भी लीक ना हो सके.

ये ज़रूरी भी था क्योंकि मेकर्स इस फिल्म को विजुअली रिच करना चाहते हैं. इसलिए वो भव्य सेट्स पर लगातार काम कर रहे थे. ऐसे में कोई भी सीक्वेंस या सीन या सेट की कोई तस्वीर रिलीज़ से पहले ही लोगों को पता चल जाए तो टीम की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इसलिए इस बात का बहुत ध्यान रखा गया कि सेट से कोई भी तस्वीर सामने ना आए.

पिछले दिनों खबर आई थी कि 'रामायण' को 100 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 835 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा. जो कि इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनाती है. सिर्फ यही नहीं रणबीर और साई के करियर की भी ये सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. पिक्चर के प्री-प्रोडक्शन के साथ-साथ इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी कायदे से पैसे खर्च होने जा रहे हैं. यही वजह है 'रामायण' पार्ट वन की शूटिंग पूरी होने के बाद भी इसे 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स शूटिंग के बाद इसके वीएफएक्स और पोस्ट प्रोडक्शन पर तसल्ली से काम कर रहे हैं. मेकर्स ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनकी फिल्म का हाल प्रभास और ओम राउत वाली 'आदिपुरुष' जैसा हो. जिसके वीएफएक्स और डायलॉग्स के लिए काफी आलोचना हुई. इसलिए पूरा समय लेकर वो 'रामायण' पर काम कर रहे हैं.

खबरें ये भी है कि 'रामायण' के पहले पार्ट को शूट करने के बाद रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग करेंगे. जिसमें आलिया भट्ट और विकी कौशल होंगे. इसके बाद उनकी पाइपलाइन में 'एनिमल पार्क' भी है. जिसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करने वाले हैं. इन दोनों से फारिग होने के बाद रणबीर फिर से 'रामायण पार्ट 2' के बचे हुए हिस्से की शूटिंग कर सकते हैं.

12 सेट्स में हुई शूटिंग

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी अपनी जनता को विजुअली रिच कंटेंट देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म के सेट्स पर बहुत बारीकी से काम किया. मुंबई के फिल्म सिटी में 'रामायण' के लिए करीब 12 सेट्स बनवाए गए थे. जिसमें अलग-अलग सीन्स की शूटिंग की गई. खास बात ये है कि इन सेट्स को थ्रीडी फॉर्मेट में बनाया गया था. इसमें अयोध्या और मिथिला जैसी जगहों को री-क्रिएट किया गया. जहां राम और सीता के सीन्स को शूट किया गया. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन, विजुअल स्टूडियो DNEG करेगा. जो इससे पहले 'ड्यून' जैसी फिल्मों के विजुअल इफेक्ट्स पर काम कर चुका है. 

 ख़ैर, खबर ये भी है कि फिल्म की भारी-भरकम कास्ट के बीच सनी देओल का नाम भी है. वो ‘रामायण’ में हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है. बाकी देखना होगा मेकर्स की इतनी मेहनत जनता को पसंद आती है या नहीं. 

वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमिताभ बच्चन क्या करने वाले हैं?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement